banner

Saturday, November 30, 2019

डी कैप्रियो ने जंगल में आग लगाने वालों को फंड देने से इनकार किया, राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने आरोप लगाए थे


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rKLWSM

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर प्रोजेक्ट शक्ति के तहत 20 गांवों में एड्स जागरुकता को बढ़ावा देंगी https://ift.tt/2qRJiKV

बॉलीवुड डेस्क.मानुषी छिल्लर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखतीं रहीं हैं। 2017 में मिस वर्ल्ड जीतने के बादउन्होंने भारत में महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता में सुधार लाने के उद्देश्य से एक गैर-लाभकारी संगठन, प्रोजेक्ट शक्ति की न सिर्फ कल्पना की बल्कि उसे स्थापित भी किया।विश्व एड्स दिवस के मौके पर, मानुषी भारत के20 गांवों की ग्रामीण महिलाओं के बीच एड्स जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत कर प्रोजेक्ट शक्ति के कार्यों का विस्तार कर रही है। सामुदायिक जागरुकता के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 1 दिसंबर सेइस पहल की शुरुआत हुई।

पहले किया मेन्स्ट्रुएशन के लिए अवेयर :मानुषी भारत के 20 से अधिक गांवों में महिलाओं के लिए लगातार स्वच्छता का संदेश फैलाने का काम करती रहीहैं। आज, यह ऑर्गेनाइजेशन महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी पैड प्रदान करने के साथ ही समुदाय की महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रहा है।

लगातार कोशिश कर रही हूं :मानुषी ने खास तौर पर कहा-'महिलाओं में एड्स के प्रति जागरूकता, 'प्रोजेक्ट शक्ति' के मुख्य कार्योंमें से एक होगी, क्योंकि मुझे लगता है कि जागरुकता कार्यक्रमों की कमी के कारण हमारे देश की महिलाओं पर खतरा मंडरा रहा है। हम भारत भर में सैकड़ों महिलाओं के साथ काम करते हैं और हम उन्हें एड्स जागरुकता के प्रति शिक्षित करना चाहते हैं, ताकि वे अपने समुदायों में इस महत्वपूर्ण संदेश को फैला सकें। वे कहतीहैं कि हमारे देश के लिए एड्स से लड़ना नितांत आवश्यक है और इस दिशा में मैं अपनी ओर से थोड़ी कोशिश कर रही हूं।

ऐसा है प्रोजेक्ट शक्ति का काम : प्रोजेक्ट शक्ति पर विस्तार से चर्चा करते हुए मानुषी कहती हैं, 'सामाजिक बदलाव लाने के उद्देश्य से 3 साल पहले मैंने इसकी शुरुआत की थी। हम भारत में 12 राज्यों (अफ्रीकी महाद्वीप में भी विस्तार हो रहा है) में काम कर रहे हैं, जहां हमारे पास प्राकृतिक फाइबर से सेनेटरी पैड का उत्पादन करने वाली मशीनें हैं। हम अपने समाज की महिलाओं को रोजगार देते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि आप लोगों की मदद कर सकते हैं और आप उनके लिए कुछ प्रदान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कौशल प्रदान करना और उन्हें वास्तव में खुद के लिए प्रेरित करने का साधन देना ही प्रोजेक्ट शक्ति है।

पृथ्वीराज से कर रही हैंडेब्यू :बात मानुषी की करें तो इन दिनों वे अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। वे फिल्म में रानी संयोगिता के रोल में नजर आएंगी। पृथ्वीराज अगले साल 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी। जिसका निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। इसके अलावा मानुषी ने अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाले वेब शो 'तांडव' के लिए लुक टेस्ट दिया है। इस शो के लिए सैफ अली खान पहले से ही लीड एक्टर के तौर पर फाइनल हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मानुषी पहले से ही गांवों में जाकर प्रोजेक्ट शक्ति के साथ सेनेटरी नैपकिन्स का प्रयोग करने की जागरुकता फैला रही हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rLfz64

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर प्रोजेक्ट शक्ति के तहत 20 गांवों में एड्स जागरुकता को बढ़ावा देंगी


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rLfz64

Alabama is out, but who will be in? CFP hopes rise for Oklahoma, Utah, Baylor


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2LaUfxO

Alabama is out, but who will be in? CFP hopes rise for Oklahoma, Utah, Baylor

Tide's loss makes things easier for the CFP committee, but questions remain in determining the final four.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2LaUfxO
via IFTTT

How a classic Iron Bowl stole the spotlight during a wild Rivalry Week

The Tigers extinguished the Tide's College Football Playoff hopes in the best game of the weekend. Plus, the top unbeatens continued to roll.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2DwA1ur
via IFTTT

How a classic Iron Bowl stole the spotlight during a wild Rivalry Week


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2DwA1ur

Harden scores 60 in 3 quarters of blowout win


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2YdoKc1

Harden scores 60 in 3 quarters of blowout win

James Harden scored 60 points in just three quarters of Saturday's win over the Hawks. His 24 field goal attempts are the fewest ever in a 60-point game.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2YdoKc1
via IFTTT

LSU's Burrow hits SEC pass yards, TD records

LSU quarterback Joe Burrow passed Tim Couch's SEC single-season passing yards mark of 4,275 yards in Saturday night's game against Texas A&M.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2DAaHU4
via IFTTT

LSU's Burrow hits SEC pass yards, TD records


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2DAaHU4

भूमि पेडणेकर बोलीं- आज के दौर में जरूरी नहीं कि 'वो' कोई इंसान ही हो, फोन भी हो सकता है https://ift.tt/2Y1RyDW

बॉलीवुड डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में व्यस्त भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे ने एक बातचीत के दौरान रिलेशनशिप को लेकर अपने विचार शेयर किए। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भूमि ने कहा कि आज रिश्ते की परिभाषा पूरी तरह बदल चुकी है। वे कहती हैं, "जरूरी नहीं कि आज के दौर में 'वो' कोई इंसान ही हो।फोन भी हो सकता है।"

'जरूरी नहीं पति दूसरी औरत के लिए बाहर जाए'

भूमि आगे कहती हैं, "यह जरूरी नहीं कि पति किसी दूसरी औरत के लालच में ही बाहर जाए। वह पत्नी के साथ चल रहे मतभेदों के कारण भी जा सकता है। पहले की तुलना में आज महिला और पुरुष का रिश्ता ज्यादा एक्सेप्टिंग है।"

रिश्ते पूरी तरह बदल चुके हैं : अनन्या

अनन्या ने इस बातचीत में कहा, "रिश्ते पूरी तरह बदल चुके हैं। अब वे पहले जैसे टिपिकल नहीं रहे हैं। लोग अलग-अलग चीजों को आजमाने के लिए तैयार हैं। अब कपल एक-दूसरे की परवाह करते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि समाज क्या सोचता है?"

6 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड इस फिल्म में भूमि और अनन्या के अलावा कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। सपोर्टिंग कास्ट में अपारशक्ति खुराना भी दिखाई देंगे। कृति सेनन का फिल्म में कैमियो है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pati Patni Aur Woh: Bhumi Pednekar And Ananya Pandey Talks About Relationships


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rJ6ASY

भूमि पेडणेकर बोलीं- आज के दौर में जरूरी नहीं कि 'वो' कोई इंसान ही हो, फोन भी हो सकता है


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rJ6ASY

'Unfair' penalty among Saban's officiating gripes


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/37SjP4z

'Unfair' penalty among Saban's officiating gripes

Alabama coach Nick Saban was critical of the officiating during Saturday's Iron Bowl loss, including what he called an "unfair" substitution penalty in the game's final seconds.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/37SjP4z
via IFTTT

रणवीर सिंह से बॉन्डिंग पर बोले अर्जुन कपूर, 'मैं दीपिका से कहता हूं, मैं आपकी सौतन हूं'


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OC1NM9

रणवीर सिंह से बॉन्डिंग पर बोले अर्जुन कपूर, 'मैं दीपिका से कहता हूं, मैं आपकी सौतन हूं' https://ift.tt/33BbRtd

बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दोस्ती जगजाहिर है। 'गुंडे' में एक साथ काम कर चुके दोनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने रणवीर से अपनी दोस्ती पर काफी दिलचस्प बातें कही हैं। अर्जुन ने कहा-वह (रणवीर) मेरी डबिंग के बीच में पहुंच जाते हैं। मुझे वाइस मैसेजेस भेजते हैं, मेरे गाने देखने के बाद मुझे गाल पर किस करते हैं। हमारा रिश्ता अनोखा है। मैं दीपिका को कई बार कहता हूं कि मैं आपकी सौतन हूं।

'पानीपत' में दिखेंगे अर्जुन: अर्जुन इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'पानीपत' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह सदाशिव राव के किरदार में हैं जो कि मराठा योद्धा थे। फिल्म की तुलना रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से हो रही है। साथ ही अर्जुन की तुलना रणवीर से की जा रही है। इस बारे में अर्जुन ने कहा, ''मैं रणवीर के काम की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन 'पानीपत' के लिए मैंने रणवीर से सलाह नहीं ली क्योंकि बाजीराव और सदाशिव दोनों ही अलग तरह के किरदार हैं।'' फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर हैं। अर्जुन के अलावा फिल्म में कृति सैनन और संजय दत्त भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor on bonding with Ranveer Singh, 'I tell Deepika, I am your son'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OC1NM9

New Show Hacker News story: Show HN: Locust.io and TeamCity better integration and reports

Show HN: Locust.io and TeamCity better integration and reports
2 by orn0t | 0 comments on Hacker News.


Bama's CFP hopes end on Iron Bowl missed FG


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/37N0UIp

Bama's CFP hopes end on Iron Bowl missed FG

Shaun Shivers scored on an 11-yard run with 8:08 left to put No. 16 Auburn ahead, and another failed field goal by Alabama in the Iron Bowl wiped away the fifth-ranked Crimson Tide's playoff hopes in a wild 48-45 victory for the Tigers on Saturday.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/37N0UIp
via IFTTT

The eight most unbelievable moments from the Iron Bowl


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/34Bz8N5

The eight most unbelievable moments from the Iron Bowl

Auburn beat Alabama 48-45 in an instant classic, a game that featured a season's worth of wild plays.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/34Bz8N5
via IFTTT

Trouble in Paradise: Louisville stuns top-ranked Oregon

The Cardinals' defensive scheme and the Ducks' inadequate shooting proved Oregon can be vulnerable.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/34DFzPx
via IFTTT

Friday, November 29, 2019

Experts weigh in: Will Ferguson be the one to end Khabib's unbeaten streak?

Tony Ferguson and Khabib Nurmagomedov are set to fight on April 18. What does Ferguson need to do to get the job done?

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2R5Albw
via IFTTT

लगातार सात हिट फिल्में देने के बाद बढ़ी आयुष्मान की ब्रांड वैल्यू, फीस 1 करोड़ से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए की https://ift.tt/2L6RLQZ

बॉलीवुड डेस्क. एक के बाद एक लगातार सात हिट फिल्में ('बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15', 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला') देने वाले आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के ही नहीं, एंडोर्समेंट वर्ल्ड के भी भरोसेमंद स्टार बनते जा रहे हैं। साल की शुरुआत में जहां उनके पास महज पांच एंडोर्समेंट डील्स थीं, वहीं 2019 के अंत तक वे 20 ब्रांड्स को एंडोर्स कर रहे हैं। साल की शुरुआत में आयुष्मान जहां ब्रांड्स एंडोर्समेंट के लिए 90 लाख से 1 करोड़ रुपए फीस ले रहे थे। वहीं, अब उन्होंने इसे बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए सालाना कर दी है। इस तरह देखा जाए तो उनकी फीस में करीब 250 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इन मुख्य ब्रांड्स से इस साल जुड़े आयुष्मान

कंपनी रोल कब जुड़े
द मैन इन्वेस्टर और ब्रांड एंबेसडर अक्टूबर
टाइटन आई प्लस ब्रांड एंबेसडर अक्टूबर
एचडीएफसी पेजैप फीचर्ड सेलेब्रिटी सितंबर
गोदरेज सिक्योरिटी ब्रांड एंबेसडर सितंबर
रियल मी ब्रांड एंबेसडर सितंबर
मैजिक ब्रिक्स ब्रांड एंबेसडर (कृति सेनन के साथ) अगस्त
नेक्सस मॉल हैप्पीनैस एंबेसडर अगस्त
डेनियल वेलिंगटन ब्रांड एंबेसडर अगस्त
विंगाजॉय ब्रांड एंबेसडर मार्च
अर्बन क्लैप ब्रांड एंबेसडर फरवरी

लगातार सुर्खियों में बने रहने का मिल रहा फायदा

ट्रेड पंडितों के मुताबिक, 'आयुष्मान का नाम सफलता और विश्वसनीयता का पर्याय बन गया है। किसी भी ब्रांड के साथ जुड़ने के लिहाज से ये बहुत बड़ी इक्विटी है। इसके पीछे बड़ी वजह यह भी है कि वे लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं। सुर्खियों में बने हुए हैं और लोगों को पसंद भी आ रहे हैं।'

सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर

आयुष्मान का अलग तरह की फिल्में चुनना ब्रांड्स के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि वे बतौर नॉन-मेनस्ट्रीम एक्टर जाने जाते हैं। ब्रांड्स उन्हें इसलिए भी साइन कर रहे हैं, क्योंकि वे सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 8.7 और ट्विटर पर 5.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayushmann's brand value increases after giving seven consecutive hits, fees increased from Rs 1 crore to Rs 2.5 crore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35IEMwI

लगातार सात हिट फिल्में देने के बाद बढ़ी आयुष्मान की ब्रांड वैल्यू, फीस 1 करोड़ से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए की


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/35IEMwI

Ferguson signs; Khabib fight official for April 18


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2r2aWor

Ferguson signs; Khabib fight official for April 18

Tony Ferguson formally agreed to a 155-pound title fight with Khabib Nurmagomedov, signing his contract to face the UFC lightweight champion in the main event of a UFC pay-per-view event on April 18.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2r2aWor
via IFTTT

V For Victor

22/11/2019

from New Upcoming Movies | Friday Movie Release | Bollywood Movies | Hindi Movie Releasing this week - Bollywood Hungama https://ift.tt/2OWtXAG
via IFTTT

Atalanta-Brescia and a tale of the Crusades, pigs and Sherman tanks


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2Ox4ajm

Atalanta-Brescia and a tale of the Crusades, pigs and Sherman tanks

Atalanta and Brescia play Saturday for the first time in 13 years but that gap won't simmer one of Italy's fiercest, oldest and wackiest rivalries.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2Ox4ajm
via IFTTT

बादशाह ने किया खुलासा, कहा- रैपिंग के कारण छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OCg7o9

बादशाह ने किया खुलासा, कहा- रैपिंग के कारण छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड https://ift.tt/2rC9CZi

बॉलीवुड डेस्क. मशहूर पंजाबी रैपर बादशाह ने बताया कि उनके रैप प्रोफेशन के कारण गर्लफ्रेंड छोड़क चली गईं थीं। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें रैपिंग के चलते कई अजीज चीजों को छोड़ना पड़ा। हाल ही में उनका सिंगल इंटरस्टेलर रिलीज हुआ है। इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' लिए भी गाना गाया है।

म्यूजिक ने बचाया
बादशाह ने बताया कि उन्हें तीन साल की उम्र से ही एक लड़की से प्यार था, लेकिन उसने रैपिंग के कारण उन्हें डंप कर दिया। उन्होंने बताया कि रैपिंग के चलते उन्हें परिवार, दोस्त, पार्टियों को छोड़ना पड़ा। ब्रेकअप होने के बाद रिकवर होने पर उन्होंने बताया कि म्यूजिक ने ही उनकी मदद की जिसके कारण वो बच गए।

उन्होंने कहा कि मैं उस लड़की से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसे नहीं लगता था कि रैपिंग अच्छा काम है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिता को लेकर की भी बात की। सिंगर ने बताया कि पिता को इस बात से मतलब नहीं था कि मैं टीवी पर आ रहा हूं, वे केवल मेरी कमाई को लेकर ही चिंतित थे।

रीमेक को लेकर पड़े विवादों में
हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों के लिए सॉन्ग्स का रीमेक कर बादशाह विवादों से भी घिर गए थे। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर डॉ. जिउस ने आरोप लगाए थे कि बादशाह ने बिना राइट्स खरीदे गाना रीक्रिएट किया था। इसके अलावा विशाल ददलानी ने भी ट्वीट कर संगीतकारों को उनके गाने रीमेक ना करने की धमकी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OCg7o9

New Show Hacker News story: Show HN: Nymph, a C like programming language

Show HN: Nymph, a C like programming language
2 by nymphmechanic | 0 comments on Hacker News.


'द हाउंड' रोरी मैकॉन ने किया खुलासा, रोल मिलने से पहले चुराकर खाते थे खाना


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DrkgF3

सेट पर बेटे वरुण के साथ हुई घटना को लेकर बोले डेविड धवन- उसे देख हमारे हाथ-पैर फूल गए थे


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/33DFmuB

'द हाउंड' रोरी मैकॉन ने किया खुलासा, रोल मिलने से पहले चुराकर खाते थे खाना https://ift.tt/35NKRbn

हॉलीवुड डेस्क. सुपरहिट सीरीज 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' में द हाउंड का किरदार निभाने वाले रोरी मेकॉन ने निजी जीवन से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। रोरी ने बताया कि सीरीज में रोल मिलने से पहले वे एक टेंट में रहा करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कई बार खाना चुराकर खाने की नौबत भी आई।द हाउंड, कोनन ओ ब्रायन के कार्यक्रम 'गेम ऑफ थ्रॉन्स रीयूनियन स्पेशल' में शिरकत करने पहुंचे थे।

रोरी ने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया कि सीरीज में रोल मिलने से पहले आईलैंड में ठंडों के समय मैं टैंट में रहा करता था। उन्होंने आईलैंड में रहने के अनुभव को लेकर कहा कि खाने की चीजें चुराने की नौबत भी आ जाती थी। गौरतलब है कि एक्टर इससे पहले भी बता चुके हैं कि एक वाईकिंग फिल्म के बाद उनके पास काम नहीं था।

उन्होंने बताया कि वहां के स्थानीय रहवासियों की मदद से उन्हें घर मिल सका और वहां कारपेंटर के तौर पर भी काम किया। गौरतलब है कि द हाउंड का किरदार निभाने वाले रोरी सीरीज के उन किरदारों में से एक हैं जो आठों सीजन का हिस्सा रहे हैं।

'सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर' बुक से प्रेरित इस सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी सफलताओं में गिना जाता है। इस सीरीज ने लॉस एंजिलिस में आयोजित 68वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में 37 खिताब अपने नाम किए थे। इस जीत के साथ ही 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली काल्पनिक सीरीज बन गई थी। इतना हीं नहीं इस सीरीज ने विजुअल इफेक्ट्स सोसायटी द्वारा सबसे ज्यादा 16 अवॉर्ड्स जीते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट: पिनट्रेस्ट


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DrkgF3

सेट पर बेटे वरुण के साथ हुई घटना को लेकर बोले डेविड धवन- उसे देख हमारे हाथ-पैर फूल गए थे https://ift.tt/2q3k77t

बॉलीवुड डेस्क. डेविड धवन का कहना है कि उनके बेटे वरुण पर्दे पर खुद को रियल दिखाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वे एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में हाल ही में 'कुली नं. 1' के सेट पर हुए हादसे को लेकर बात कर रहे थे। डेविड ने बताया, "अंततः सब ठीक हुआ। कोई अनहोनी नहीं हुई। लेकिन बहुत बुरा हो सकता था। आपने उस कार का दरवाजा देखा, जिसमें वरुण फंस गए थे। जब हमने घटना देखी तो हमारे हाथ- पांव फूल गए थे। लेकिन वरुण पूरी तरह शांत रहे। किसी भी बड़े हादसे से पहले उन्हें कार से सकुशल निकाल लिया गया था।" यह घटना हाल ही में पुणे में शूटिंग के दौरान हुई थी, जब वरुण चट्टान से लटकी एक कार में क्लोजअप शॉट दे रहे थे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे

जब डेविड से पूछा गया कि एक पिता होने के नाते उन्हें वरुण को इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से रोकना नहीं चाहिए था? इस पर वे बोले, "वरुण अकेले ही क्यों? जब भी एक्शन की बात आती है, तब मैं अपने सभी हीरोज को पूरी तरह सुरक्षा मुहैया कराता हूं। हमने वरुण के लिए भी ऐसी व्यवस्था की थी। लेकिन ये युवा एक्टर खुद को खतरनाक जोन में धकेलना चाहते हैं। वरुण भी इसी ही जनरेशन से हैं, जो पर्दे पर खुद को रियल दिखाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।"

आगे से नहीं लेंगे कोई रिस्क

डेविड के मुताबिक, वे आगे से किसी भी एक्टर को ऐसी रिस्क लेने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा, "मेरी फिल्म में आमतौर पर कॉम्पिलीकेटेड एक्शन सीन नहीं होते हैं। 'कुली नं. 1' की रीमेक में ऐसे कुछ सीन डालने का फैसला लिया गया था। लेकिन आगे से मैं इस तरह के किसी खतरनाक स्टंट की इजाजत नहीं दूंगा। दर्शक मेरी फिल्म में कॉमेडी देखने आते हैं, थ्रिल के लिए नहीं।"

मॉरिशस में शूट होंगे दो गाने

डेविड धवन कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं। वे कहते हैं, "सिर्फ दो गानों की बाकी है, जो मॉरिशस में शूट होंगे। इनके पूरे होते ही हमारी फिल्म मई में रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी।"

फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम।

धवन की मानें तो पुरानी और नई 'कुली नं. 1' की तुलना नहीं की जा सकती। उनके मुताबिक, वरुण धवन स्टारर 'कुली नं. 1' में पुरानी फिल्म से दो गाने 'हुस्न है सुहाना' और 'मैं तो रास्ते से जा रहा था' को शामिल किया गया है।

फिल्म में वरुण धवन के अलावा सारा अली खान, परेश रावल, राजपाल यादव, शिखा तलसानिया और जॉनी लीवर की भी अहम भूमिका होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रडिट : इंस्टाग्राम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33DFmuB

अब टिफिन सर्विस चलाकर गुजारा कर रहीं सलमान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हीरोइन पूजा https://ift.tt/2R2mX7W

बॉलीवुड डेस्क. 1995 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'वीरगति' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पूजा डडवाल अब टिफिन सर्विस चलाकर अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। पूजा ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ में चल रहे उतार-चढ़ावों पर खुलकर बात की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now Pooja Dadwal, who worked with Salman, running Tiffin Service
Now Pooja Dadwal, who worked with Salman, running Tiffin Service
Now Pooja Dadwal, who worked with Salman, running Tiffin Service


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y1wSfs

Marquette's Howard drops 51, joins elite group


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/33wPQvI

Marquette's Howard drops 51, joins elite group

Marquette's Markus Howard, the most dynamic scorer in college basketball, is having a tournament for the record books at the Orlando Invitational.in

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/33wPQvI
via IFTTT

अब टिफिन सर्विस चलाकर गुजारा कर रहीं सलमान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हीरोइन पूजा


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y1wSfs

New Show Hacker News story: Show HN: Keycat – A self-hosted end-to-end encrypted password manager

Show HN: Keycat – A self-hosted end-to-end encrypted password manager
3 by acasajus | 0 comments on Hacker News.


Michigan's Howard: 'We're on the map now'


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/34ASe5N

Michigan's Howard: 'We're on the map now'

With two top-10 upsets and the Battle 4 Atlantis trophy, unranked and undefeated Michigan is "on the map now," coach Juwan Howard says.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/34ASe5N
via IFTTT

New Show Hacker News story: Show HN: Flashcard app to learn the vocabulary of English books/series/movies

Show HN: Flashcard app to learn the vocabulary of English books/series/movies
2 by vforissi | 0 comments on Hacker News.
Made this app because I was tired of not knowing 50 words/book when I read in English. You can try it on the AppStore searching "Quicky app". For Android user please use the web mobile version at https://quicky.app/. The Desktop version has a shitty responsive design. IMPORTANT NOTE: If you are not French, you will want to tell you are to try the features of the app (sorry it's only in French though) I'd love to hear your feedback.

Thursday, November 28, 2019

Good Newwz: Akshay Kumar On Highlighting Importance Of IVF In Commercial Way https://ift.tt/eA8V8J

The trailer for Good Newwz released last week and fans are excited to see the comedy film. Now, Akshay Kumar has highlighted the importance of IVF technology in India

from Masala.com https://ift.tt/2L3xiMV

Amitabh Bachchan Heads To Manali To Complete Shoot For Brahamastra https://ift.tt/eA8V8J

Brahamastra is one of 2020s most anticipated films and fans can’t wait to see Alia Bhatt and Ranbir Kapoor on screen. Now, Amitabh Bachchan is headed to Manali to shoot

from Masala.com https://ift.tt/2qUBQhW

Dabangg 3: Salman Khan To Dance Off With Prabhudheva In Munna Badnaam Hua https://ift.tt/eA8V8J

Salman Khan starrer, Dabangg 3, has been creating a buzz of late and fans can’t wait to see Salman Khan in action again. Now, there’s some exciting news and fans are ecstatic

from Masala.com https://ift.tt/2Y6WQyl

Virat Kohli and Anushka Sharma’s Movie Night is Giving Us Couple Goals https://ift.tt/eA8V8J

Virat Kohli and Anushka Sharma enjoyed a movie night together as he is in Mumbai these days.

from Masala.com https://ift.tt/2OxeiZv

Sara Ali Khan, Kartik Aaryan To Promote Aaj Kal Without Any Awkwardness https://ift.tt/eA8V8J

Sara Ali Khan and Kartik Aaryan made headlines throughout the year especially when they broke up. Despite their break up promotions of Aaj Kal will not be affected

from Masala.com https://ift.tt/2sn0mZm

Saints first into postseason with win vs. Falcons


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2DpMD6e

Saints first into postseason with win vs. Falcons

The Saints beat the Falcons 26-18 on Thanksgiving night to win the NFC South and clinch the first spot in the postseason.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2DpMD6e
via IFTTT

Week 13 NFL playoff picture: Saints' win clinches NFC South on Thanksgiving night


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/37Qe7zZ

Week 13 NFL playoff picture: Saints' win clinches NFC South on Thanksgiving night

The Bills' win moved them closer to the playoffs, while the Saints' victory locks up a berth. Here's how the current bracket looks.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/37Qe7zZ
via IFTTT

Ole Miss falls after WR's urinating dog celebration


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2DnAA9N

Ole Miss falls after WR's urinating dog celebration

Luke Morgan missed a 35-yard extra point after Mississippi receiver Elijah Moore was penalized for celebrating a touchdown by crawling and pretending to urinate like a dog, and Mississippi State ended up with a 21-20 victory Thursday night in the...

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2DnAA9N
via IFTTT

Bills' Beasley: Glad to be on this side in Dallas


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2R47TXl

Bills' Beasley: Glad to be on this side in Dallas

Former Cowboys receiver Cole Beasley turned in his best game of the season in his first game back in Dallas, catching six passes for a game-high 110 yards and one touchdown in the Bills' 26-15 win.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2R47TXl
via IFTTT

Cowboys' Jones says he's sticking with Garrett


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/33u6Rq7

Cowboys' Jones says he's sticking with Garrett

Jerry Jones said he continues to believe better days are coming for the Cowboys and now is not the time to make a coaching change.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/33u6Rq7
via IFTTT

Week 13 takeaways: Mitchell Trubisky leads Bears; Bills stay in playoff hunt


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2XWojlV

Week 13 takeaways: Mitchell Trubisky leads Bears; Bills stay in playoff hunt

The Bears battled back, and the Bills proved they were for real by beating the Cowboys in Dallas.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2XWojlV
via IFTTT

Follow live: Saints can clinch third straight NFC South title with win


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/34vcTbv

Follow live: Saints can clinch third straight NFC South title with win

null

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/34vcTbv
via IFTTT

New Show Hacker News story: Show HN: A live-drawn portrait of the common face

Show HN: A live-drawn portrait of the common face
4 by sloev | 1 comments on Hacker News.


New Show Hacker News story: Show HN: Assembly: A Pythonic Object-Oriented Web Framework Built on Flask

Show HN: Assembly: A Pythonic Object-Oriented Web Framework Built on Flask
2 by mardix | 0 comments on Hacker News.


Irving to miss Friday's home game vs. Celtics


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/33uxlYP

Irving to miss Friday's home game vs. Celtics

This will be the eighth game Kyrie Irving has missed for the Nets because of a right shoulder impingement.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/33uxlYP
via IFTTT

Wednesday, November 27, 2019

Nita Ambani Visits Manish Malhotra for the Condolence https://ift.tt/eA8V8J

Nita Ambani is a woman of many talents. She is a philanthropist, businesswoman, and educationist. She is married to Mukesh Ambani.

from Masala.com https://ift.tt/37HXmXK

Alia Bhatt Has the Sweetest Birthday Wish Ever for Sister Shaheen Bhatt https://ift.tt/eA8V8J

Alia Bhatt’s elder sister Shaheen Bhatt turned 31 today. She penned down a heartfelt birthday note coupled with adorable childhood pictures.

from Masala.com https://ift.tt/35DWstu

Ranbir Kapoor and Deepika Padukone’s Film Tamasha Completes 4 Years https://ift.tt/eA8V8J

Ranbir Kapoor and Deepika Padukone’s Film Tamasha completes 4 years. Blogger Saadia Ahmed writes about her memories of the film

from Masala.com https://ift.tt/2OqdOEk

Deepika Padukone Sports the Ethnic Look at the Airport https://ift.tt/eA8V8J

Deepika Padukone will soon be seen in the film 83 opposite husband Ranveer Singh. She is also working on Meghna Gulzar’s film Chhapaak

from Masala.com https://ift.tt/2XQBKUG

Tahira Kashyap Feels a Husband’s Support is Extremely Important for Women Battling Breast Cancer https://ift.tt/eA8V8J

Tahira Kashyap revealed her husband and actor Ayushmann Khurrana was there for her through thick and thin during the darkest phase of her life. She defeated cancer and came out stronger!

from Masala.com https://ift.tt/37JTupm

Mira Rajput’s Next Big Step: Star Wife is Reportedly on the Lookout to Start a Career and it’s Not Acting! https://ift.tt/eA8V8J

Mira Rajput, Shahid Kapoor’s ladylove, is apparently on the road to open a vegan restaurant and is scouting for a location in the Bandra-Juhu area. The hunt for a great chef is also on!

from Masala.com https://ift.tt/33tasEZ

Blast From The Past: When Salman Khan Roughed Up Ranbir Kapoor https://ift.tt/eA8V8J

Salman Khan and Ranbir Kapoor are the worst of enemies, and this enmity began before Ranbir Kapoor's debut

from Masala.com https://ift.tt/2OpC2ib

Saina Update: Parineeti Chopra Makes Her Comeback on the Badminton Court After Recovering from Neck Injury https://ift.tt/eA8V8J

Parineeti Chopra suffered a spasm in her neck and spine and was required to rest. She is now back to the grind and will shoot for another sequence for eight hours at a stretch! You go, girl

from Masala.com https://ift.tt/2OPmIdz

Mudassar Aziz Clears The Air On The Controversial Marital Rape Dialogue https://ift.tt/eA8V8J

Pati Patni Aur Woh director, Mudassar Aziz clears the air on controversial rape dialogue

from Masala.com https://ift.tt/33oONxO

Abhishek Bachchan Misses Harivansh Rai Bachchan on His 112th Birth Anniversary https://ift.tt/eA8V8J

Abhishek Bachchan and Shweta Bachchan spent their childhood with their paternal grandparents Harivansh Rai Bachchan and Teji Bachchan.

from Masala.com https://ift.tt/35E4K4D

Anupam Kher, Dev Patel's 'Hotel Mumbai' Gets Stiff Competition From Commando 3 https://ift.tt/eA8V8J

Hollywood’s 26/11 film, Hotel Mumbai, gets stiff competition from Commando 3

from Masala.com https://ift.tt/2OMkBr2

Shah Rukh Khan To Be Interviewed By Legendary BBC Talk Show Host https://ift.tt/eA8V8J

Shah Rukh Khan, who recently was on a talk show with the legendary David Letterman, is said to be on another talk show with the legendary BBC America talk show host, Tom Brooks.

from Masala.com https://ift.tt/2XVbkAU

Kareena Kapoor, Taimur Ali Khan In Matching Chef Hats Is The Cutest Thing You’ll See Today https://ift.tt/eA8V8J

Kareena Kapoor has had her hands full of late with a number of projects. With a day off, she was spotted with baby Taimur Ali Khan as they enjoyed a cooking class on her day off

from Masala.com https://ift.tt/2L1VAHh

Salman Khan’s Latest Family Photos Are Giving Us Major Fam-Jam Goals https://ift.tt/eA8V8J

Salman Khan and his family are known throughout the industry. They often make headlines and are much loved by all the fraternity. These pictures are proof of their strong bond

from Masala.com https://ift.tt/2OVVtOu

हुसैन जैदी की 'डोंगरी टू दुबई' पर बनने जा रहा है वेब शो, दिखाई जाएगी दाऊद की कहानी


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OQyzrV

हुसैन जैदी की 'डोंगरी टू दुबई' पर बनने जा रहा है वेब शो, दिखाई जाएगी दाऊद की कहानी https://ift.tt/2KZ0Zi8

बॉलीवुड डेस्क. अंडरवर्ल्ड डॉन और इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर एक वेब शो बनने जा रहा है। वैसे तो अब तक दाऊद पर बेस्ड दर्जनों फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज बन चुकी हैं पर इस शो को एमेजॉन प्राइम इंडिया बड़े लेवल पर बड़े बजट के साथ बना रहा है। शो हुसैन जैदी की नॉवेल 'डोंगरी टू दुबई' पर बेस्ड होगा और इसमें दाऊद की ह्यूमन स्टोरी पर फोकस किया जाएगा। शो के जरिए मेकर्स बताएंगे कि डोंगरी की गलियों में रहने वाला एक इंसान इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड कैसे बना। मोटे तौर पर कहा जाए तो पहली बार दाऊद की कहानी उसके पिता शेख इब्राहिम अली कासकर के नजरिए से होगी। हालांकि इससे दाऊद का महिमामंडन होता लग रहा है, जो बड़े विवाद का कारण बन सकता है।

डायरेक्टर ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
शो के डायरेक्शन की कमान रेंसिल डिसिल्वा के हाथों में है। मगर एमेजॉन प्राइम ने सबके हाथ बांध रखे हैं। किसी से शो के बारे में कुछ भी जिक्र करने की मनाही है। लिहाजा रेंसिल ने शो के नैरेटिव और महिमामंडन करने वाले एंगल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

शो की राइटिंग टीम में काम करने वाले सूत्रों ने बताया है कि इसमें उस दौर में दाऊद की माली हालत पर कहानी में कई लेयर जोड़ी जा रही हैं। उसके पिता इब्राहिम कासकर की सोच और अप्रोच को जाहिर करने के लिए एक पूरा एपिसोड डेडिकेट किया जा रहा है। अब तक शो के लिए केके मेनन की कास्टिंग हुई है, जो शायद शो में इब्राहिम कास्कर के रोल में नजर आएंगे। दाऊद के लिए किसी नए चेहरे को कास्ट किया जा रहा है। इसकी शूटिंग अगले साल मिड जनवरी से शुरू होने वाली है। इन दिनों कलाकारों की कास्टिंग और लोकेशन को लॉक किया जा रहा है।

लोकेशन होगी रीक्रिएट
कहानी 60 से लेकर 93 के दशक तक का सफर तय करती है ऐसे में तब के मुंबई खासकर डोंगरी, फोर्ट, मस्जिद बंदर रोड, बोरा बाजार जैसे लोकेशंस को रीक्रिएट किया जाएगा। सूत्रों ने इसके बजट के बारे में इतना कहा कि वह काफी ज्यादा है। एमेजॉन इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट से बनवा रहा है। उनकी 'इनसाइड ऐज' और 'मिर्जापुर' से भी ऊंचा बजट रखवाया गया है।

विवादित छवि वालों पर बन रहे हैं शो
ट्रेड के जानकार बताते हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए इन दिनों ज्यादातर विवादित छवि वाले लोगों को ढूंढकर उन पर वेब फिल्म या वेब शोज बनाए जा रहे हैं। इससे उन्हें खास तौर पर दर्शकों का अटेंशन मिलता है। इन दिनों तो विवादित स्पिरिचुअल गुरुओं पर कई कहानियां आ रही हैं। डायरेक्टर शकुन बत्रा की ओर से भी जल्द अनाउंसमेंट आने वाला है कि वे कब रजनीश ओशो पर अपना प्रोजेक्ट ला रहे हैं। बाबा राम रहीम और आसाराम बापू पर भी डिजिटल प्लेटफॉर्म वाले अपनी नजरें जमाए हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : विकिपीडिया


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OQyzrV

How to watch and stream, plus full analysis

The fifth season of the UFC's talent search show is every Tuesday on ESPN+. from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jSwpJ3 via IFTTT ...