banner

Tuesday, December 31, 2019

Browns hit reset: What shake-up means, what's next and more


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2ZGjUVb

Giants go all-in with GM Dave Gettleman, who 'won't be an issue'


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2SIY1mE

दीपिका के सामने अजय, तो आमिर को टक्कर देंगे अक्षय; बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ये बड़ी फिल्में


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/39yytin

मानुषी छिल्लर से अहान शेट्टी तक, 2020 में डेब्यू करेंगे ये 6 नए चेहरे


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/35b5IVu

टहनी छोड़ें, पानी में उतरें! उतरना ही चाहिए! जीतना आप तभी शुरू करते हैं


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F8bKLJ

सुबह कहती है जो बीत गया, उसे भूल जाओ; हर दिन को नया अर्थ देने से ज्यादा सुंदर जीवन में कुछ नहीं: अमिताभ बच्चन


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SIkgJF

दीपिका के सामने अजय, तो आमिर को टक्कर देंगे अक्षय; बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ये बड़ी फिल्में https://ift.tt/2QderlB

बॉलीवुड डेस्क. पिछलेसाल की तरह 2020 भी बड़ी फिल्मों से गुलजार रहने वाला है। इस साल कई बड़ी फिल्में एक ही डेट पर क्लैश कर सकती हैं। जनवरी के दूसरे हफ्ते मेंही दीपिका पादुकोण और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में 'छपाक' और 'तानाजी' रिलीजहो रहीं हैं। दमदार शुरुआत के साथ ही साल का अंत भी बड़ी फिल्मों के साथ होने की संभावना है। क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड के दो मेगास्टार आमिर खान और अक्षय कुमार थियेटर्स में टकराएंगे। वहीं ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की 'राधे' अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' से टकराएगी।

कुल मिलाकर दर्शकों का यह साल भी भरपूर मनोरंजन के साथ गुजरेगा। एक ही साथ कई बड़ी फिल्में रिलीज होने सेबडे़ सितारों और फिल्ममेकर्स के सामने अच्छे प्रदर्शन की चुनौती रहेगी। फिल्मों के टकराने के चलते सिंगल स्क्रीन डिस्ट्रिब्यूटर्स भी खासे चिंतित रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay in front of Deepika, Akshay will compete Aamir; These big movies will collide at the box office


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39yytin

मानुषी छिल्लर से अहान शेट्टी तक, 2020 में डेब्यू करेंगे ये 6 नए चेहरे https://ift.tt/2QeIUzH

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड हर साल यंग टैलेंट को मौका देता है। 2019 में भी कई नए चेहरों ने बॉलीवुड में एंट्री की और ये सिलसिला 2020 में भी जारी रहेगा। 2020 में भी कई ऐसे नए चेहरे हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरेंगे। इनमें स्टारकिड्स से लेकर साउथ के बड़े नाम भी शामिल हैं जो पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे।

1) मानुषी छिल्लर

2017 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद से ही मानुषी के बॉलीवुड में एंट्री करने की खबरें लगातार उड़ रही थीं जो कि नवंबर 2019 में सच साबित हुईं। मानुषी फिल्म पृथ्वीराज चौहान से डेब्यू करेंगी जिसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। मानुषी इस फिल्म में संयोगिता के किरदार में दिखेंगी। यह फिल्म दिवाली 2020 के आसपास रिलीज होगी।

2) शालिनी पांडे
तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की सक्सेस का सारा क्रेडिट विजय देवारकोंडा ले उड़े और फिल्म में प्रीति का किरदार निभाने वाली शालिनी पांडे को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया। लेकिन कुछ तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करने के बाद शालिनी को बॉलीवुड में भी ब्रेक मिल गया है। वह रणवीर सिंह के साथ जयेश भाई जोरदार में नजर आएंगी।

3) क्रिस्टल डिसूजा
'एक हजारों में मेरी बहना है', 'एक नई पहचान' जैसे टेलीविजन शोज और 'फितरत' वेब सीरीज में काम कर चुकीं क्रिस्टल 2020 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। वह अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी स्टारर 'चेहरे' में नजर आएंगी। क्रिस्टल को पिछले काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे लेकिन उन्होंने अपने डेब्यू के लिए 'चेहरे' को चुना। क्रिस्टल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं और उनके इन्स्टाग्राम पर तकरीबन 5.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

4) आलिया फर्नीचरवाला

पूजा बेदी की बेटी आलिया सैफ अली खान स्टारर 'जवानी जानेमन' से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वह सैफ की बेटी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं और इसमें तब्बू भी नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स फिल्म में आलिया की परफॉरमेंस से इतने खुश हैं कि उन्होंने उनके साथ तीन फिल्मों की डील साइन कर ली है। जवानी जानेमन फरवरी 2020 में रिलीज होगी।

5) अहान शेट्टी

साजिद नाडियाडवाला भी सुनील शेट्‌टी के बेटे अहान को 2020में लॉन्च करने जा रहे हैं। साजिद ने ही सुनील शेट्‌टी को भी 1993 में वक्त हमारा है में ब्रेक दिया था। साजिद तेलुगू फिल्म RX100 की हिंदी रीमेक से अहान को लॉन्च करेंगे, फिल्म मई में रिलीज होगी।

6) कीर्ति सुरेश

66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में फिल्म 'महानती' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली कीर्ति भी बॉलीवुड में डेब्यू करती दिखेंगी। वह फिल्म 'मैदान' से बॉलीवुड में कदम रखेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
these six new faces will debut in bollywood in 2020
these six new faces will debut in bollywood in 2020
these six new faces will debut in bollywood in 2020
these six new faces will debut in bollywood in 2020
these six new faces will debut in bollywood in 2020
these six new faces will debut in bollywood in 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35b5IVu

टहनी छोड़ें, पानी में उतरें! उतरना ही चाहिए! जीतना आप तभी शुरू करते हैं https://ift.tt/2QFah4Y

मुझे लगता है कि ज़िंदगी में कई लम्हात ऐसे भी आते हैं जब बहुत से डर, बहुत-सी दुश्वारियां सामने होती हैं। जीने का माद्दा दिखाए बिना लोग शाख़ों पर बैठे-बैठे ही सूख जाते हैं, हजारों ख़्वाहिशें लिये...सूखे बिना अपने डर, अपनी हदों से कैसे बाहर निकल सकते हैं? इस बात का मुकम्मल जवाब तो यही है- टहनी छोड़ें पानी में उतरें! उतरना ही चाहिए! जीतना आप तभी शुरू करते हैं।

मेरा ख़याल है कि री-इनवेंशन के लिए ज़रूरी है कि यह भीतर से हो तभी फ़र्क़ दिखाई देगा। मैंने ‘परिचय’, ‘आंधी’, ‘माचिस’ जैसे कई तजुर्बात किए। ख़ुद को री-इनवेंट करना आसान नहीं है, मुमकिन ज़रूर है! हालांकि न इसका कोई ग्रामर है न फ़िक्स फ़ॉर्मूला! री-इनवेंशन की शुरुआत ख़ुद के बदलाव से की जा सकती है। बाहरी बदलाव तो सिर्फ़ ज़ाहिराना है। अंदरूनी किया तो बाहर भी ज़ाहिर हो जाएगा। री-इनवेंट करने के लिए आपको सारे एंटीने खुले रखने पड़ते हैं। सोचने के लिए, समझने के लिए ताकि आप हालात को भी देखें, ज़रूरियात को भी देखें और उसी को रिसीव करें जो वक़्त की पुकार है।

वैसे आदमी जब खु़द को रिपीट करने लगता है तो मेंटल ब्लॉक आता है, यहीं ख़ुद को री-इनवेंट करने की ज़रूरत पड़ती है। ज़िंदगी को लेकर मेरा फ़लसफ़ा है कि हर चीज़ में लॉजिक ढूंढ़ेंगे तो जिएंगे कहां से? इतनी आसान होती ज़िंदगी कि ग्रामर में पढ़ी जा सकती तो ग्रामर की किताब सामने रखकर जी लेते हम सब...ज़िंदगी की खू़बसूरती ही यही है कि वह अनकही है, अनजान है। कौन जानता है अगले पल क्या होगा?

मुझसे कई बार पूछा जाता है कि क्या आपने ज़िंदगी में सबकुछ पा लिया है? मेरा जवाब होता है-नहीं! ऐसा नहीं है। बहुत कुछ जानने की तमन्ना है। ज़िंदगी अभी भी नए-नए रास्ते खोल रही है। आपकी तरह बहुत सारी इच्छाएं मेरी भी हैं। जैसे, अब आप एस्ट्रोनॉट तो नहीं बन सकते, लेकिन क्या अंतरिक्ष में सैर करने का जी भी नहीं चाहता। स्पेस-स्टेशन में अंतरिक्ष यात्री 6 महीने रहते हैं। मैं कल्पना करता हूं कि वो वहां से नीचे ज़मीन को देख रहे हैं गोले की तरह...ये बात सोचकर भी कमाल लगती है कि आप ऐसी जगह पर हैं जहां से पूरा ग्लोब नजर आ रहा है, सूरज और सितारे भी नज़र आ रहे हैं। तो सीखने-सिखाने की कवायद तो ताउम्र चलती है। ज़िंदगी हर कदम पर आपको सिखाएगी, आपको सीखना पड़ेगा। यही री-इनवेंशन है और इसकी शुरुआत करना ही जागना और जीत की तरफ कदम बढ़ाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gulzar: Legendary writer-poet-filmmaker गुलज़ार [Gulzar] On How to Win and Self Improvement


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F8bKLJ

सुबह कहती है जो बीत गया, उसे भूल जाओ; हर दिन को नया अर्थ देने से ज्यादा सुंदर जीवन में कुछ नहीं: अमिताभ बच्चन https://ift.tt/2F95nb9

टाट्रा. स्लोवाकिया-पोलैंड की सीमा पर माउंटेन रेंज टाट्रा। बीती 9 दिसंबर की रात जब हम यहां पहुंचे तो बर्फीले तूफान ने घेर लिया। पारा माइनस 14 डिग्री जा पहुंचा। अगले दिन यहीं पर फिल्म ‘चेहरे’ के लिए बच्चन साहब पर एक दृश्य फिल्माया जाना था। मैं उनकी सेहत को लेकर चिंतित था। पर अगली सुबह वे सबसे पहले लोकेशन पर पहुंचे। सात दिन उनके साथ रहने के दौरान मैंने कभी तड़के तो कभी आधी रात भी उनसे जाना कि 77 की उम्र में भी वे खुद को री-इनवेंट कैसे करते हैं। पढ़िए उन्हीं की जुबानी-

इंडस्ट्री में मुझे 50 साल हो गए हैं। मैं आज भी यह अनुभव करता हूूं कि हर सुबह सिखाती है, कि रात बीतने और सुबह होने के बीच अंधेरा मिट चुका है। हर दिन कुछ नया सीखने, कुछ भूलने, पुरानी आदतें छोड़ने और कुछ नया रचने का अपूर्व अवसर लेकर आता है। अगर मन में यह गूंजबस गई तो विश्वास हो जाता है कि जो भी करेंगे, कदम जीत की ओर ही बढ़ेंगे। मेरा मानना है कि हर दिन एक आशीर्वाद है, जो भरपूर ऊर्जा लेकर आता है। विचारों का यही क्रम हर दिन सकारात्मकता और रचनात्मकता से भरपूर रखता है। मैं इसे अनुभव करता हूं।

सुबह की ताजा हवा की तरह युवा भी मुझे सिखाते हैं। नई सदी का युवा मानता है कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है और मैं उनकी इस खूबी का प्रशंसक हूं। वास्तव में युवाओं की जोखिम लेने की भावना और उनका साहस मुझे हमेशा आकर्षित करता है। मुझे उम्मीद है कि युवा इसी तरह अभय रहेंगे और इसमें कोई संशय नहीं है। बस वे व्यस्त रहें, खूब सोचें और स्वयं पर भरोसा करें। अपने लक्ष्य पर अडिग रहें।

मेरा मानना है कि जब कमिटमेंट के साथ मन में संकल्प होता है तो कोई बाधा रोक नहीं सकती। फिर चाहे आपकी उम्र ज्यादा हो, बर्फीला तूफान हो या पारा माइनस 14 डिग्री से नीचे ही क्याें ना चला गया हो। जो वचन खुद को दिया है, उसे तो पूरा करना है। मैं तो एक ही बात मानता हूं कि उम्र सिर्फ एक खयाल है। शरीर हर समय ऊर्जावान रहने में सक्षम है, बस मन कमजोर न होने पाए। इस तरह जीवन को हर दिन एक नया अर्थ देने से अधिक खूबसूरत और कुछ भी नहीं है। इसीलिए जिंदगी के आखिरी दिन तक ऊर्जावान होकर काम करना है। कर्म करते जाना है। सफलता कब स्थाई हुई है। उतार-चढ़ाव से सब को गुजरना है। इस मामले में मैं भी किसी से अलग नहीं हूं। जब आप अपने काम में आनंद तलाश लेते हैं तो जिंदगी सफलता-असफलता के पैमानों से परे निकल जाती है। यही सबसे बड़ी जीत है।

ईमानदारी से निर्णय लें और उस राह पर आगे बढ़ें
सभी की तरह मैं भी जीवन में दुख और दर्द से गुजरा हूं। यह जरूरी नहीं है कि इंसान यदि जी रहा है तो किसी निश्चित प्रेरणा की वजह से ही जी रहा है। जीवन की कुछ आकांक्षाएं हैं तो कुछ आवश्यकताएं भी। उन्हें निभाने के लिए ईमानदारी से बहुत सारे निर्णय लेने के बाद हम उस राह पर चलना शुरू कर देते हैं। मेरी प्रेरणा यह रही है कि मैं नेक इंसान की तरह जिऊं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan; Bollywood megastar Dadasaheb Phalke Awardee Amitabh Bachchan Bhaskar Exclusive On Reinvent Yourself Successfully


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SIkgJF

5 हजार करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करेगा बॉलीवुड, 11 बायोपिक फिल्में आएंगी


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QBMcMA

5 हजार करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करेगा बॉलीवुड, 11 बायोपिक फिल्में आएंगी https://ift.tt/2ZHji1F

मुंबई. बॉलीवुड में बायोपिक का दौर है। 2020 में 11 बड़ी बायोपिक रिलीज होंगी। अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैसे बड़े स्टार्स इन फिल्मों में हैं। नए साल में 12 सीक्वल भी आएंगे। इनमें 1996 में आई कमल हासन की इंडियन का सीक्वल इंडियन-2 अप्रैल में आएगी। इसकी लागत 300 करोड़ रु. है। इसे साल की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है। वर्ष 2019 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा है। ट्रेड मैग्जीन कम्लीट सिनेमा के एडिटर अतुल मोहन के अनुसार, पहली बार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4350 करोड़ को छू रहा है। यह 2018 से 30% अधिक है। 2020 में कलेक्शन 15 से 20% बढ़ेगा। इस हिसाब से 2020 में पहली बार हिन्दी फिल्मों का कलेक्शन 5 हजार करोड़ पार होगा।

  • मेघना गुलज़ार की ‘छपाक’ एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी की बायोपिक है। इसमें दीपिका पादुकोण उनकी भूमिका में हैं।
  • जयललिता की बायोपिक ‘थालाइवी’ भी आएगी। मुख्य किरदार में कंगना रनौत हैं।
  • तापसी पन्नू दो बायोपिक में नजर आएंगी। रश्मि रॉकेट में वे गुजरात के कच्छ की एक एथलीट बनी हैं। दूसरी फिल्म में वे क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभा रही हैं।
  • परिणीति चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक कर रही हैं।
  • गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक विद्या बालन कर रही हैं।
  • छत्रपति शिवाजी के सूबेदार तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर तानाजी जनवरी मेंँ आ रही है। यह अजय देवगन की 100वीं फिल्म है, जो सन 1670 की घटना पर आधारित है।
  • अक्षय कुमार दिवाली पर पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक ला रहे हैं। फिल्म डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी बना रहे हैं।
  • कपिल देव के जीवन पर बन रही फिल्म 83 अप्रैल में आएगी। इसमें रणवीर सिंह कपिल की भूमिका में हैं। कपिल की पत्नी का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं।
  • उधम सिंह के जीवन पर बन रही फिल्म में उनकी भूमिका विक्की कौशल निभा रहे हैं।
  • इन 12 फिल्मों के सीक्वल आ रहे हैं : लव आजकल-2, भूल भुलैया-2, कुली नं.1, दोस्ताना-2, सड़क-2, सत्यमेव जयते-2, हंगामा-2, अंग्रेजी मीडियम(हिन्द मीडियम का सीक्वल) हेरा-फेरी 3, इंडियन-2 और शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बागी-थ्री।

22% की रफ्तार से बढ़ेगा वीडियो ओटीटी बाजार
भारत का वीडियो ओटीटी (ओवर द टॉप) मार्केट 2020 तक 823 मिलियन डॉलर का होगा। एसौचेम-पीडब्ल्यूडी के मुताबिक यह दुनिया के टॉप-10 बाजार के तौर पर उभर रहा है। भारत में 2022 तक ओटीटी मार्केट के 22% की रफ्तार से बढ़ने की संभावना है। नेटफ्लिक्स के मुताबकि 2023 तक भारत वीडियो कंटेंट देखने वालों का दूसरा बड़ा बाजार होगा। 2020 अंत तक नेटफ्लिक्स पर 15 ओरिजनल भारतीय फिल्में होंगी। वहीं अमेज़न प्राइम मिर्जापुर सीजन-2 और द फैमिली मैन-2 लाने की तैयारी कर रहा है। 150 करोड़ की लागत से बनी ‘फॉरगॉटन आर्मी’ भी रिलीज होगी।

डिजिटल ट्रेंड रिसर्च फर्म ई-मार्केटर के अनुसार मोबाइल पर शॉर्ट वीडियो देखने के मामले में भारत, अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है। 2019 में एक औसत भारतीय वयस्क ने रोजाना दो घंटे छह मिनट का समय मोबाइल डिवाइस पर वीडियो देखने में बिताया। 2020 में यह समय 2 घंटे 21 मिनट हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood Box Office Collection 2020 Predictions Of Bollywood Movies: All you Need To Know about Bollywood Hindi Movies
Bollywood Box Office Collection 2020 Predictions Of Bollywood Movies: All you Need To Know about Bollywood Hindi Movies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QBMcMA

New Show Hacker News story: Show HN: London Tube live status from terminal in pure bash

Show HN: London Tube live status from terminal in pure bash
2 by smallwater | 0 comments on Hacker News.


सलमान बन सकते हैं पिता तो अक्षय को मिल सकती है भारत की नागरिकता, बॉलीवुड की 10 बड़ी संभावनाएं


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SDf2yK

इस साल रहेगा बायोपिक्स का दबदबा, सिनेमाघरों में दस्तक देंगी 11 असल कहानियां


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MMos78

LeBron disputes eighth-grade yearbook's 'most athletic' choice

These days, LeBron is the NBA's most athletic 35-year-old. But there was once a challenger to The King's throne.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2ZNeeZK
via IFTTT

सलमान बन सकते हैं पिता तो अक्षय को मिल सकती है भारत की नागरिकता, बॉलीवुड की 10 बड़ी संभावनाएं https://ift.tt/2ZGsUJT

बॉलीवुड डेस्क. नए साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है। यह साल बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहने वाला है। न केवल फिल्मों और बॉक्स ऑफिस के लिहाज से, बल्कि व्यक्ति विशेष के लिए भी 2020 काफी अहम साबित हो सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman khan can become father, Akshay kumar can get citizenship of India, 10 big possibilities of Bollywood for 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SDf2yK

इस साल रहेगा बायोपिक्स का दबदबा, सिनेमाघरों में दस्तक देंगी 11 असल कहानियां https://ift.tt/2SKsHnt

बॉलीवुड डेस्क. साल 2020 इंडस्ट्री में बायोपिक्स का साल होने वाला है। इस साल बॉलीवुड में असल व्यक्तियों के जीवन पर 10 से ज्यादा फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। बीते साल रिलीज हुई कंगना रनाउत की 'मणिकर्णिका', तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख', ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' ने बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के बीच बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

इन फिल्मों के अलावा संजय लीला भंसाली निर्देशित 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल रिलीज हो सकती हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका आलिया भट्ट निभाएंगी। वहीं लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रीपाल के जीवन पर बनने जा रही फिल्मभी अगले साल दर्शकों के सामने आ सकती हैं। अनाम फिल्म में वरुण धवन मुख्य किरदार में दिखेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने लेफ्टिनेंट के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम के जरिए दी थी।फिलहाल दोनों फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर संशय बना हुआ।

जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड की पहली बायोपिक 'राजा हरीशचंद्र' थी। जिसका निर्माण साल 1913 में दिग्गज दादा साहेब फाल्के ने किया था। इसके बाद हिंदी सिनेमा ने 'मंगल पांडे', 'एम एस धोनी', 'भाग मिल्खा भाग','पान सिंह तोमर' जैसी कई बड़ी कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Biopics will dominate in 2020, 11 real stories will reach theaters


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MMos78

पुणे एफटीआईआई में टीचर थे असरानी, फिल्म में पहली बार देख मुंबई से गुरदासपुर ले गए थे घरवाले


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sAQT17

पुणे एफटीआईआई में टीचर थे असरानी, फिल्म में पहली बार देख मुंबई से गुरदासपुर ले गए थे घरवाले https://ift.tt/2MKhT4Z

पुणे. आज कॉमेडियन, एक्टर और निर्देशक असरानी का आज 78वां जन्मदिन है। 1 जनवरी 1941 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में असरानी ने एक्टिंग की एबीसीडी पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से सीखी। उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी है। आज हम उनकी लाइफ से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी आपको बताने जा रहे हैं। असरानी ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि उनके परिजन उन्हें सिनेमा लाइन में नहीं जाने देना चाहते थे। पहली बार जब उन्होंने एक सिनेमा के पर्दे पर देख वे उन्हें मुंबई से उठाकर वापस गुरदासपुर ले गए थे।

घर से भागकर मुंबई आएथे असरानी
एक इंटरव्यू के दौरान असरानी ने बताया था कि, फिल्मों के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था। वह अक्सर स्कूल से भाग कर सिनेमा देखने जाया करते थे। यह बात उनके घरवालों को पसंद नहीं थी और उन्होंने उनके सिनेमा देखने पर पाबंदियां लगा दी। उनके पिता चाहते थे कि वह बड़े होकर सरकारी नौकरी करें। उम्र बढ़ने के साथ फिल्मों के प्रति उनका लगाव जुनून में बदल गया और एक दिन असरानी घर में बिना किसी को कुछ बताए गुरदासपुर से भाग कर मुंबई आ गए।

ऐसे मिला पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला
मुंबई आने के बाद फिल्म लाइन में काम के लिए उन्होंने महीनों संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां उन्हें किसी ने बताया कि फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करना पड़ेगा। 1960 में पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई। पहली बैच के लिए एक्टिंग कोर्स का विज्ञापन अखबारों में आया, इसे देख असरानी ने आवेदन किया। वे चुन लिए गए। 1964 में उन्होंने एक्टिंग का डिप्लोमा पूरा किया और फिर शुरू हुए फिल्मों में काम ढूंढने का काम।

जब मुंबई से ले गए थे घरवाले
पुणे से डिप्लोमा कर मुंबई लौटे असरानी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनको पहली बार पहचान मिली फिल्म सीमा के एक गाने से। गुरदासपुर में जब उनके घरवालों ने इस गाने में उन्हें देखा तो वह सीधे मुंबई आएऔर असरानी को वापस अपने साथ ले गए। गुरदासपुर में कुछ दिन रहने के बाद वह किसी तरह घरवालों को मना कर मुंबई लौट आए।

एफटीआईआई में टीचर से एक्टिंग लाइन तक का सफर
मुंबई में बहुत दिनों तक काम ढूंढने के बाद भी उन्हें कोई रोल नहीं मिला, इसके बाद वह वापस पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट चले आये और एफटीआईआई में टीचर बन गए। इसदौरान वे अनेक फिल्म निर्माताओं के संपर्क में आए। बड़ा ब्रेक उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1969 में आई फिल्म 'सत्यकाम' के दौरान मिला लेकिन वह लाइम लाइट में आये 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से। फिल्म में उन्हें कॉमिक रोल मिला, जिसे दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि असरानी पर कॉमेडियन का ठप्पा भी लगा।

असरानी की चर्चित फिल्में
निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार का असरानी के जीवन में अहम योगदान रहा। इन दो फिल्मकारों की कई फिल्मों में असरानी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए। पिया का घर, मेरे अपने, शोर, सीता और गीता, परिचय, बावर्ची, नमक हराम, अचानक, अनहोनी जैसी फिल्मों के जरिए असरानी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए। इन फिल्मों में कहने को तो वे चरित्र कलाकार थे, मगर हास्य का पुट अधिक होने से दर्शकों ने उन्हें कॉमेडियन समझा। 1972 में आई फिल्म कोशिश और चैताली में असरानी ने निगेटिव किरदार भी निभाया।

'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला डायलॉग पहचान बना
अमिताभ की कई फिल्मों में उन्होंने हीरो की बराबरी वाले रोल निभाए, जैसे अभिमान (1973) में चंदर और चुपके चुपके (1975) में प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का। छोटी सी बात (1975) में उनके द्वारा निभाया गया नागेश शास्त्री का किरदार भी किसी हीरो से कम नहीं है। शोले (1975) में एक संवाद बोलकर असरानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई। 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला यह डायलॉग अब असरानी की पहचान बन चुका है।

फिल्मों का निर्देशन भी किया
फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ असरानी ने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया। उन्होंने 'चला मुरारी हीरो बनने' (1977) नाम की एक सेमी बायोग्राफिकल फिल्म बनाई। इसमें उन्होंने घर से भागकर ग्लैमर वल्र्ड की ओर आकर्षित होने वाले युवाओं की कहानी को दिखाया गया था। यह कहानी उनके अपने जीवन से इंसपायर्ड थी। हालांकि दर्शकों ने इसे नापसंद कर दिया, इसके बावजूद असरानी ने प्रयास जारी रखा और 'सलाम मेमसाब' (1979), 'हम नहीं सुधरेंगे' (1980), 'दिल ही तो है' (1993) तथा 'उड़ान' (1997) जैसी फिल्में बनाई।

फिल्म संस्थान से नहीं टूटा नाता
अस्सी के दशक में असरानी गुजराती सिनेमा की ओर मुड़े और वहां भी सफलता पाई। असरानी ने कई गुजराती फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें बसु चटर्जी, शक्ति सामंत, गुलजार, ऋषिकेश मुखर्जी, एलवी प्रसाद जैसे डॉयरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। असरानी आज भी पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट में छात्रों को पढ़ाने आते हैं और उनके साथ अपने जीवन के खट्टे-मीठे पलों को शेयर करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कॉमेडियन असरानी-फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sAQT17

LeBron disputes eighth-grade yearbook's "Most Athletic" choice


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2ZNeeZK

Rams GM: No regrets on huge Goff, Gurley deals


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2QekSFe

Rams GM: No regrets on huge Goff, Gurley deals

Rams general manager Les Snead said Tuesday that he doesn't regret signing quarterback Jared Goff and running back Todd Gurley to record-breaking contracts despite the fact the Rams missed the playoffs this season.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2QekSFe
via IFTTT

Monday, December 30, 2019

सिद्धार्थ-असिम की लड़ाई पर सलमान चुप, कोएना ने कहा- अर्पिता, अलवीरा को कोई कुछ बोलता तो आप छोड़ देते? https://ift.tt/37rS5mq

बॉलीवुड डेस्क. बिग बॉस 13 के घर में जारी सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की लड़ाई पर सलमान की चुप्पी पर कोएना ने सवाल उठाए हैं। कोएना ने कहा कि अगर आपके परिवार की बात होती तो क्या आप शांत रहते। गौरतलब है कि सिद्धार्थ और आसिम के बीच झगड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

कोएना ने दोनो प्रतिभागियों की बातचीत को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि सिद्धार्थ, आसिम के परिवार को गालियां दे रहे हैं, इसके बाद भी आप चुप हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही बात अर्पिता, अलवीरा या अंकल पर जाए तो क्या आप छोड़ देंगे। हालांकि सिद्धार्थ द्वारा आसिम के परिवार को लेकर किए गए कमेंट पर यूजर्स भी सोशल मीडिया पर लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

क्या था मामला
शो के दौरान यह सुना गया था कि आसिम, सिद्धार्थ से पूछ रहे हैं कि मेरे परिवार को गाली क्यों दे रहे हो। इसपर सिद्धार्थ ने जवाब दिया कि वो इसी के लायक हैं। इतना ही नहीं सलमान ने मामले पर वीकेंड के वार के दौरान भी कुछ नहीं कहा। होस्ट द्वारा इस नजरअंदाजी का गुस्सा यूजर्स ने भी निकाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fafuwy

सिद्धार्थ-असिम की लड़ाई पर सलमान चुप, कोएना ने कहा- अर्पिता, अलवीरा को कोई कुछ बोलता तो आप छोड़ देते?


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fafuwy

Giannis sees room to improve despite 30th win

Milwaukee reached 30 wins in the earliest calendar date since December 1980, when the 76ers and Suns accomplished the feat, according to the Elias Sports Bureau.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/39lMobn
via IFTTT

दीपिका के खराब ड्रेसिंग सेंस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे, कहा-अंदर के कपड़े बाहर क्यों पहन लिए?


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/37oLhWm

दीपिका के खराब ड्रेसिंग सेंस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे, कहा-अंदर के कपड़े बाहर क्यों पहन लिए? https://ift.tt/2F9fIUA

बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वह मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचीं। इस दौरान दीपिका ने जो आउटफिट पहना वो सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और नतीजतन वहट्रोल हो गईं। दीपिका ने इस दौरान ब्लू जींस, वाइट शर्ट के ऊपर कोर्सेट पहना था। साथ ही अपने लुक को उन्होंने नेट डिटेलिंग वाली ब्लैक हील्स के साथ कम्प्लीट किया लेकिन फैन्स को उनका यह लुक बिलकुल भी नहीं जमा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं दीपिका: दीपिका की तस्वीरों पर यूजर्स ने कई कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, अंदर के कपड़े बाहरक्यों पहन लिए? एक और यूजर ने लिखा, शादी के साइड इफेक्ट्स। कुछ और यूजर्स ने लिखा, लगता है दीपिका ने अपने कपड़े गलत ऑर्डर में पहन लिए हैं। एक अन्य यूजर ने इसे फैशन डिजास्टर करार दिया। दीपिका के इस लुक को उनकी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने डिज़ाइन किया है। शालिनी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका की ड्रेस की डिटेलिंग शेयर की। इसमें उन्होंने बताया कि दीपिका ने जैक्यूमस की शर्ट, डोल्से गबाना का कोर्सेट, जारा की जींस और जिमी चू की हील्स पहनी हैं।

10 जनवरी को रिलीज होगी 'छपाक': दीपिका स्टारर 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर मालती के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं। फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मस्सी भी नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone trolled for her fashion disaster
Deepika Padukone trolled for her fashion disaster
Deepika Padukone trolled for her fashion disaster


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37oLhWm

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे की शादी की रस्में शुरू, गृहमुख पूजा करता नजर आया परिवार https://ift.tt/37pq5zO

टीवी डेस्क. बिग बॉस में प्रतिभागी के तौर पर नजर आ चुकीं नेहा पेंडसे की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी से पहले की जाने वाली गृहमुख पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं। नेहा, शार्दुल सिंह बयास से शादी कर रही हैं। शादी 5 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रिवाजों के साथ होगी।

राजनीतिक परिवार से हैं शार्दुल : नेहा के होने वाले पतिशार्दुल एक महाराष्ट्र के पॉलिटिकल परिवार से वास्ता रखते हैं। जब नेहा ने अपनी सगाई की बात इंस्टाग्राम पर साझा की थी तो सभी हैरान रह गए थे।बात अगर नेहा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे मराठी फिल्म 'जून' में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी फोटो : इंस्टाग्राम
Neha Pendse, Neha Pendse Wedding: TV actress and former Bigg Boss 12 contestant Neha Pendse Wedding Latest News Updates
Neha Pendse, Neha Pendse Wedding: TV actress and former Bigg Boss 12 contestant Neha Pendse Wedding Latest News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F6zOyT

Giannis sees room to improve despite 30th win


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/39lMobn

How to watch and stream, plus full analysis

The fifth season of the UFC's talent search show is every Tuesday on ESPN+. from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jSwpJ3 via IFTTT ...