banner

Friday, July 31, 2020

अभिनेता के फैमिली लॉयर विकास सिंह का दावा- 25 जुलाई तक खुद सिद्धार्थ दे रहे थे रिया के खिलाफ जानकारी, अचानक उनका व्यवहार बदल गया


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hU2bBA

बिहार पुलिस की टीम 'दिल बेचारा' के कलाकारों से करेगी पूछताछ, रिया चक्रवर्ती से फिर संपर्क करने की कोशिश; सुशांत के फ्लैट को भी खंगाला


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jYQ3RJ

Why these games matter for seven underrated NBA title contenders

Which teams are gearing up to crash the NBA Finals? Our experts break down the top choices.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3fqFUKd
via IFTTT

Why these games matter for seven underrated NBA title contenders


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3fqFUKd

DeRozan: Don't 'vilify' Pop, Hammon for standing

Spurs star DeMar DeRozan said that he had no problem with head coach Gregg Popovich and assistant Becky Hammon choosing to stand during the national anthem prior to Friday's win over the Kings.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3hZbeBs
via IFTTT

DeRozan: Don't 'vilify' Pop, Hammon for standing


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3hZbeBs

अभिनेता की बहन ने प्रधानमंत्री से न्याय मांगा, मुख्यमंत्री ठाकरे ने बिहार सरकार के लिए कहा- नीचता पर उतर आए हैं ये लोग


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BM7Av1

अभिनेता की बहन ने प्रधानमंत्री से न्याय मांगा, मुख्यमंत्री ठाकरे ने बिहार सरकार के लिए कहा- नीचता पर उतर आए हैं ये लोग https://ift.tt/3fmeCEu

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार उनके फैंस, घरवाले और बॉलीवुड के कुछ कलाकार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने मोदी के नाम पर लिखा- मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं। ट्वीट में पीएमओ ऑफिस को भी टैग किया गया है।

बॉलीवुड में मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था
श्वेता ने ओपन लेटर में कहा- सर, मेरे दिल ने कहा है कि आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगे। हम बहुत साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था, जब वो बॉलीवुड में आया था। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की प्रबलता की अपेक्षा है।

सुशांत सिंह ने पिछले महीने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे, लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है।

पीएम को श्वेता का पत्र

श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सुशांत का रूटीन प्लान

इससे इतर भी श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट शेयर किया। श्वेता ने सुशांत के व्हाइट बोर्ड पर बनाए प्लान का एक फोटो शेयर किया। श्वेता ने बताया कि यह रूटीन वह 29 जून से अपनाने वाले थे।

##

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- नीचता पर उतर आए हैं लोग

सुशांत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पहली बार कोई बयान सामने आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इस बारे में एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं इसकी निंदा करता हूं। कोरोना संकट में मुंबई और महाराष्ट्र की पुलिस कोरोना योद्धा बनकर देश के लिए कुर्बान हो रहे हैं और ये लोग ऐसी नीचता पर उतारू हैं। जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो, उसे लेकर आएं। आरोपी को फांसी पर जरूर लटकाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्वेता सिंह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सबसे छोटी बहन हैं और उनके बेहद करीब मानी जाती हैं।-फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BM7Av1

Smart: Refs overturned call to keep Giannis in

Celtics guard Marcus Smart was critical of the officials after Friday's loss, saying they overturned a charging call against Giannis Antetokounmpo because it would have been his sixth foul.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/33rX3Rp
via IFTTT

Smart: Refs overturned call to keep Giannis in


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/33rX3Rp

New Show Hacker News story: Show HN: Sizle.io – React Presentation Builder

Show HN: Sizle.io – React Presentation Builder
2 by sizleio | 0 comments on Hacker News.


Blazers' Nurkic stars in return despite heavy heart

After scoring 18 points to go with 9 rebounds, 6 blocks and 5 assists in his first game since breaking his leg in 2019, Portland's Jusuf Nurkic revealed his grandmother is hospitalized in a coma because of COVID-19.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3160mux
via IFTTT

Ionescu sent to hospital for X-rays on ankle injury

Sabrina Ionescu was sent to a local hospital to undergo X-rays on an ankle she badly turned in Friday night's game vs. Atlanta. There was no immediate word on the severity of the injury.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3fgfFWI
via IFTTT

Illinois' Dosunmu says he's returning to chase title

Illinois guard Ayo Dosunmu announced Friday that he plans to withdraw his name from the NBA draft to return to the school for his junior season, saying on Twitter that he needs "that national championship."

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/30eLYRw
via IFTTT

Blazers' Nurkic stars in return despite heavy heart


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3160mux

Ionescu sent to hospital for X-rays on ankle injury


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3fgfFWI

Illinois' Dosunmu says he's returning to chase title


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/30eLYRw

Isaac 1st in NBA bubble to stand during anthem

Magic big man Jonathan Isaac cited his faith in explaining his decision to stand during the anthem and not wear a Black Lives Matter T-shirt over his jersey before Friday's game against the Nets.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/39Jii1S
via IFTTT

Isaac 1st in NBA bubble to stand during anthem


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/39Jii1S

Thursday, July 30, 2020

NBA bubble updates: What Zion's return means for Pelicans


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3hVCXma

अंकिता लोखंडे ने कहा-सुशांत मानते थे सब कुछ खत्म हुआ तो भी वे अपना एम्पायर फिर से खड़ा कर लेंगे; सुशांत के ट्रेनर का दावा- ले रहे थे रहस्यमयी दवाएं https://ift.tt/39Gv4OE

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ अपना पैशन फॉलो करते थे और पैसे उनके लिए कोई मायने नहीं रखते थे। सुशांत मानते थे सब कुछ खत्म हुआ तो भी वे अपना एम्पायर फिर से खड़ा कर लेंगे। यह दावा उनकी फ्रेंड रह चुकी अंकिता लोखंडे ने एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में किया है। वहीं इस मामले में आगे आते हुए बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर दिया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सुशांत के तीन बैंक खातों से रिया की कंपनी को पैसे ट्रांसफर हुए थे।

सुशांत कहते थे सब कुछ खत्म भी हो जाए तो अपना एम्पायर खड़ा कर लूंगा

इंटरव्यू में अंकिता ने कहा, ''पैसा बहुत छोटी चीज थी सुशांत के लिए, लेकिन उसका पैशन बहुत बड़ा था। वो हमेशा मुझसे कहता था कि अगर सबकुछ खत्म भी हो जाए तो मैं फिर से अपना एम्पायर खड़ा कर लूंगा। अगर नहीं मिला तो अपने दम पर जिंदगी जीऊंगा। उसकी क्रिएटिविटी, फिल्मों के लिए उसका पैशन बल्कि मैं कहना चाहूंगी कि जिंदगी के लिए उसका पैशन था।''

उन्होंने आगे कहा,"'वह हर काम शिद्दत से करता था। मैंने उसे देखा है। डांस खुशी से करता था। वह श्यामक डावर के ग्रुप बैकग्राउंड डांसर रहा है। वहां से उसकी जर्नी जो शुरू हुई है वो दिल बेचारा पर जाकर खत्म हो गई।''

सुशांत पर न कभी सक्सेस का असर पड़ा और न कभी डाउनफॉल का

''सुशांत हमेशा मुझसे एक बात बोलता था कि सक्सेस और फेलियर्स के बीच में एक लाइन होती है, जो महेंद्र सिंह धोनी फॉलो करते हैं। जब ज्यादा अच्छा होता है तो वह सैटल रहते हैं और कुछ ज्यादा खराब होता तो भी वह सैटल रहते हैं। सुशांत बोलता था कि मैं ऐसा ही होना चाहता हूं। उस पर न कभी सक्सेस का असर पड़ा न कभी डाउनफॉल का। सुशांत मानता था कि खुशियां पलभर की होती हैं। इसलिए वह छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ़ता था। उसे बच्चों को पढ़ाने में खुशी मिलती थी। तारों को देखने में उसे खुशी मिलती थी। उसने कई सारे बच्चों को पढ़ाया था। उसका यही पैशन था। वह इसके लिए कभी मर नहीं सकता है।"

6 साल तक अंकिता को सुशांत ने किया था डेट

सुशांत ने करीब छह साल तक टीवी सीरियल पवित्रा रिश्ता की अपनी सह-कलाकार अंकिता को डेट किया था, हालांकि बाद में वे अलग हो गए। रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है।'

सुशांत के ट्रेनर का दावा- रहस्यमयी दवाएं ले रहे थे सुशांत

इस बीच सुशांत के ट्रेनर रहे समी अहमद ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि सुशांत ने पिछले साल दिसंबर से कुछ रहस्यमयी दवाएं लेना शुरू किया था। अहमद का दावा है कि जिसकी वजह से सुशांत सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनके पैर कांपने लगे थे। ट्रेनर ने कहा, "वह ठीक नहीं लग रहा था।" ट्रेनर ने यह भी साझा किया कि जब से उसने रिया को डेट करना शुरू किया, तभी से सुशांत के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था। ट्रेनर का कहना है कि अभिनेता ने पहले कभी गोलियां नहीं लीं और रिया के मिलने के बाद ही उसने दवा का कोर्स शुरू किया था।

रिया की कंपनी में सुशांत के तीन बैंक अकाउंट से हुए ट्रांसफर हुए पैसे

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के खातों से रिया की कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड में तीन ट्रांजेक्शन हुए हैं। यह कंपनी रिया के नाम पर ही खोली गयी थी। जानकारी के मुताबिक रिया के कहने पर ही इस कंपनी के नाम में रियलिटी शब्द को शामिल किया गया। रिया ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को भी इस कंपनी का डायरेक्टर बनाने के लिए सुशांत को मना लिया था। उनकी हरी झंडी मिलते ही शौविक को भी कंपनी में शामिल कर लिया। बैंक खाते के जरिये विविड्रेज रियालिटीएक्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा दो और कंपनियों के बारे में जानकारी एसआईटी को मिली है।

छोटी-छोटी ट्रांजेक्शन रिया की कंपनी में हुए हैं

इस पहलू पर भी बिहार पुलिस तफ्तीश कर रही है कि क्या सुशांत के पिता ने उनके बैंक खाते से जिन 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है, कहीं वह इन्हीं कंपनियों के जरिये तो रिया के भाई तक तो नहीं पहुंचे। कंपनियों ने क्या काम किया। क्या पैसे ठगने के लिए ही कंपनियों बनाई गई थीं। सुशांत के खाते से इन कंपनियों में काफी छोटे-छोटे रुपये के ट्रांजेक्शन भी मिले हैं।

बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह के बाद बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। बिहार सरकार ने कैविएट दाखिल करके न्यायालय से आग्रह किया है कि सुशांत की महिला मित्र एवं मॉडल रिया चक्रवर्ती की याचिका पर उसका पक्ष सुने बिना कोई एक-पक्षीय आदेश जारी न करे। बिहार सरकार ने उच्चतम न्यायालय में रिया चक्रवर्ती की याचिका के खिलाफ सुशांत के पिता को समर्थन करने का निर्णय भी लिया है। इससे पहले सुशांत के पिता के. के. सिंह ने मॉडल रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका के संदर्भ में कैविएट दाखिल की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत और अंकिता का रिलेशनशिप 6 साल तक चला। यह भी जानकारी सामने आईं कि दोनों शादी करने वाले थे-फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33dstuG

Gobert 'grateful' as FTs key Jazz victory in return

Rudy Gobert, whose positive COVID-19 test in March led to the suspension of the NBA season, said he was grateful to be back on the court -- and keying Utah's win against New Orleans -- on Thursday night.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3156QKg
via IFTTT

Updyke, poisoner of Toomer's Corner trees, dies

Harvey Updyke, the Alabama fan who pleaded guilty in 2013 to poisoning the iconic trees at Auburn University's Toomer's Corner, has died, his son told AL.com. Updyke was 71.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2CV2gWZ
via IFTTT

Trout hits paternity list, will be away from Angels

Three-time MVP Mike Trout was placed on the paternity leave list by the Los Angeles Angels on Thursday. Trout and wife Jessica are expecting their first child.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/33beIfR
via IFTTT

Gobert 'grateful' as FTs key Jazz victory in return


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3156QKg

Updyke, poisoner of Toomer's Corner trees, dies


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2CV2gWZ

Trout hits paternity list, will be away from Angels


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/33beIfR

अंकिता लोखंडे ने कहा-सुशांत मानते थे सब कुछ खत्म हुआ तो भी वे अपना एम्पायर फिर से खड़ा कर लेंगे; सुशांत के ट्रेनर का दावा- ले रहे थे रहस्यमयी दवाएं


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/33dstuG

Follow live: LeBron, Lakers resume Los Angeles rivalry with Clips in Orlando

null

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/39IFs8T
via IFTTT

Jazz, Pels kneel during anthem as NBA returns

All players, coaches and the three referees knelt during the national anthem before the Utah Jazz and New Orleans Pelicans played the NBA's first game since the coronavirus pandemic caused a stoppage. All players wore shirts stating "Black Lives Matter."

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3ffU9Bk
via IFTTT

Follow live: LeBron, Lakers resume Los Angeles rivalry with Clips in Orlando


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/39IFs8T

Jazz, Pels kneel during anthem as NBA returns


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3ffU9Bk

New Show Hacker News story: Show HN: A bookmarking tool designed to help synthesize your web research

Show HN: A bookmarking tool designed to help synthesize your web research
21 by te_ch | 4 comments on Hacker News.


Sources: MLB reduces doubleheaders to 7 innings

MLB and its players association have agreed to shorten doubleheaders to seven innings starting Saturday, sources said.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2P7M47d
via IFTTT

Sources: MLB reduces doubleheaders to 7 innings


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2P7M47d

New Show Hacker News story: Show HN: Deck for Reddit – A Reddit client optimized for desktop

Show HN: Deck for Reddit – A Reddit client optimized for desktop
2 by snwfog | 0 comments on Hacker News.


New MLB rules punish electronic sign-stealing

Players and team personnel who steal signs electronically will be disciplined under a new set of rules.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3geZme7
via IFTTT

How the SEC's scheduling decision affects the ACC, Big 12, College Football Playoff and more

The SEC has joined the Big Ten and Pac-12 in moving to a conference-only schedule, which means some historic rivalry games against the ACC won't be played. What else does the league's decision mean?

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jZlTO3
via IFTTT

Koepka shoots 62 for first-round lead at FedEx

Brooks Koepka matched his career best with an 8-under 62 to take the first-round lead at the FedEx St. Jude Invitational.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3graNz6
via IFTTT

New MLB rules punish electronic sign-stealing


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3geZme7

How the SEC's scheduling decision affects the ACC, Big 12, College Football Playoff and more


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jZlTO3

Koepka shoots 62 for first-round lead at FedEx


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3graNz6

Wednesday, July 29, 2020

बिग बी ने नानावटी के हेल्थ वर्कर्स को सफेद पीपीई किट्स पहने भगवान बताया, इन मेडिकल प्रोफेशनल्स की विशेष प्रार्थना भी फैन्स से शेयर की


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f782Sg

दोस्त को याद आए सुशांत के साथ कॉलेज में बिताए पल, बोले-आपने हमें कितनी बार रैगिंग से बचाया, उम्मीद है हम फिर मिलेंगे


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/337Isdn

मराठी अभिनेता मयूरी देशमुख के पति और मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने किया सुसाइड, पुलिस ने कही डिप्रेशन में होने की बात


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BIgk5x

करीबी दोस्त संदीप सिंह ने बताया- मुंबई पुलिस ने अबतक मेरा बयान नहीं लिया, बोले- सुशांत खुशमिजाज इंसान था खुदकुशी नहीं कर सकता


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hOq11v

सोनू सूद  को उनके जन्मदिन पर सम्मानित करने के लिए इजराइल के फैंस ने किया 'सोनू सूद फिल्म महोत्सव' का आयोजन


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xbs3Rr

बिग बी ने शेयर की नानावटी के हेल्थ वर्कर्स की वह प्रार्थना, जो वे कोविड-19 के पेशेंट्स के इलाज के दौरान भगवान से करते हैं https://ift.tt/339J9TO

महानायक अमिताभ बच्चन को नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज कराते हुए 19 दिन बीत चुके हैं । बुधवार को उन्होंने अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए उन मेडिकल प्रोफेशनल की सराहना की, जो निस्वार्थ भाव से कोविड पेशेंट्स की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें पीपीई किट्स में भगवान बताया है। बिग बी की मानें तो ये डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ न केवल दवा के जरिए मरीजों का इलाज कर रहे हैं, बल्कि भगवान से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना भी कर करते हैं। अमिताभ के मुताबिक, हेल्थ वर्कर्स ने उनकी ये प्रार्थना उनके साथ साझा की है।

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा है, “वे जो वॉरियर्स के रूप में कोविड से लड़ाई लड़ रहे लोगों को इस खतरनाक वायरस से राहत और छुटकारा दिलाने के लिए अथक रूप से, निस्वार्थ रूप से अपना समय और एनर्जी दे रहे हैं, अपने हाथ जोड़कर सर्वशक्तिमान से मरीजों के लिए प्रार्थना भी करते हैं। यहां नानावटी हॉस्पिटल में मैं उनके अंडर में इलाज करा रहा हूं, उन्होंने वह प्रार्थना मेरे साथ शेयर की है, जिसका पाठ वे हर दिन करते हैं।” इसके नीचे बिग बी ने प्रार्थना का प्रिंट स्क्रीन शेयर किया है। इसमें लिखा है:-

“ये भगवान, जिंदगी के तोहफे और इस खूबसूरत दिन के लिए शुक्रिया। हम अपने मरीज को आपकी निगरानी में समर्पित करते हैं। मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं अपने मरीज की जरूरत को समझ सकूं और उसके लिए जो बेहतर हो वह कर सकूं।

मुझे इतनी ईमानदारी और सच्चाई दीजिए कि जब कोई मेरे काम को देख भी नहीं रहा हो, तब भी मैं आपकी इच्छानुसार सही काम ही करूं। सभी को आशीर्वाद दीजिए कि सब सभी के लाभ के लिए काम कर सकें और हम सभी एक परिवार की तरह एक-दूसरे की देखभाल कर सकें।”

महीनों से अपने प्रियजनों से नहीं मिले मिले मेडिकल प्रोफेशनल

अमिताभ के ब्लॉग की मानें तो ये मेडिकल प्रोफेशनल्स महीनों से अपने प्रियजनों से नहीं मिले हैं। उन्होंने लिखा है- वे अपनी कंडीशन पर ध्यान नहीं देते, बल्कि उनकी कंडीशन का ख्याल रखते हैं, जिनका वे इलाज कर रहे हैं। वे उन्हें स्वस्थ करके अपने प्रियजनों के पास भेजते हैं।वे पीपीई किट्स में भगवान हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, उनकी सराहना करते हैं और उनका बहुत आदर करते हैं।

उन्होंने महीनों से अपने प्रियजनों को नहीं देखा है। वे हमेशा परिसर में रहते हैं और किसी भी परिस्थिति के लिए मिनट भर में तैयार हो जाते हैं। राहत पहुंचाने के लिए तैयार…हमारे और हमारे अपनों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए तैयार... नमन ।

11 जुलाई से भर्ती हैं अमिताभ

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रबंधन या बच्चन परिवार की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है। पिछले दिनों जब बिग बी की बहू ऐश्वर्या और पोती अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थीं, तब अभिषेक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वे और उनके पिता फिलहाल अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

अस्पताल में अमिताभ का 19वां दिन:सांप और सपेरे की कहानी बताकर ट्रोलर्स को एकबार फिर नसीहत दी, लिखा- जो महकता है वही पूरा जीवन आनंदित रहता है

क्या कोरोना मुक्त हुए अमिताभ:बिग बी ने ब्लॉग में लिखी आराध्या के गले लगने की बात, कोविड से संक्रमित इंसान का ऐसा करना नियमों के खिलाफ

अस्पताल में अमिताभ का 18वां दिन:बहू और पोती को मिली अस्पताल से छुट्टी तो बिग बी के आंसू निकले, आराध्या ने गले लगकर कहा- मत रोइए, आप जल्दी ही घर आएंगे

नानावटी हॉस्पिटल से अच्छी खबर:ऐश्वर्या-आराध्या का कोविड टेस्ट निगेटिव आया, 10 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, अब घर पर ही रहेंगी

अमिताभ के बंगले कंटेंनमेंट जोन से मुक्त:14 दिन बाद बीएमसी ने तीनों बंगलों से हटाए कंटेंनमेंट जोन के पोस्टर, बिग बी और उनके बेटे के भर्ती होने के बाद लगाए गए थे

बिग बी ने बताया आइसोलेशन वार्ड का अनुभव:अमिताभ ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि कोविड पेशेंट्स का इलाज कर रहे हेल्थ वर्कर्स ने महीनों से अपने प्रियजनों को नहीं देखा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f782Sg

मराठी अभिनेता मयूरी देशमुख के पति और मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने किया सुसाइड, पुलिस ने कही डिप्रेशन में होने की बात https://ift.tt/3fd2hTh

मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति और मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने बुधवार को नांदेड़ में अपने घर में कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर जब अभिनेता के माता-पिता गणेश नगर इलाके के फ्लैट में आए, तो उन्होंने अभिनेता का शव फंदे से लटका मिला।

डिप्रेशन में थे अभिनेता आशुतोष भाकरे
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अनंतक ने बताया, 'यह खबर हमें बुधवार दोपहर 1.30 मिनट के आसपास मिली थी। हमने प्रक्रिया के तहत फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल किया है। हमने आशुतोष के पिता का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है और उन्होंने इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया। हमने परिवार में किसी और से बात नहीं की क्योंकि वे अभी सदमे में हैं।' पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता पिछले दिनों से कथित रूप से डिप्रेशन में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मरने से पहले आशुतोष ने एक वीडियो शेयर किया था
हाल ही में आशुतोष ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो साझा किया था। उस वीडियो में उन्होंने कहा था कि कोई इंसान आत्महत्या क्यों करता है?

मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर
आशुतोष के निधन के बाद मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं एक्टर के फैंस भी सदमे में हैं। फिल्म '31 दिवस' में मयूरी के को-स्टार रहे शशांक केटकर ने कहा, मैं आशुतोष से कई बार मिल चुका हूं और उन्हें काफी पसंद करता था। यकीन करना मुश्किल है कि उनके जैसा इंसान ऐसा खतरनाक कदम उठा सकता है। पता नहीं किन परिस्थितियों से मजबूर होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। ईश्वर मयूरी और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।

साल 2016 में मयूरी से की थी शादी
आशुतोष ने 2016 में अभिनेत्री मयूरी देशमुख से शादी की थी। मयूरी मराठी की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं। मयूरी टीवी शो 'खुलता काली खुलेना' से सुर्खियों में आई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मयूरी और आशुतोष ने साल 2016 में शादी की थी। आशुतोष ने दो मराठी फिल्मों में काम भी किया था-फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BIgk5x

करीबी दोस्त संदीप सिंह ने बताया- मुंबई पुलिस ने अबतक मेरा बयान नहीं लिया, बोले- सुशांत खुशमिजाज इंसान था खुदकुशी नहीं कर सकता https://ift.tt/2Xa1fBk

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस करीब 40 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उसने अबतक सुशांत के करीबी दोस्तों में से एक संदीप सिंह का बयान नहीं लिया है। इस बात का खुलासा खुद संदीप ने किया है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि सुशांत एक खुशमिजाज व्यक्ति थे और वे आत्महत्या नहीं कर सकते।

न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए बुधवार रात संदीप ने बताया, 'मुंबई पुलिस ने अबतक औपचारिक रूप से मेरा बयान नहीं लिया है, हालांकि वे मेरे साथ विस्तार से बातें कर चुके हैं।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने (मुंबई पुलिस) ने मुझे फोन किया था और जो कुछ वे पूछ सकते थे वो सब पूछ लिया। उन्होंने मुझसे बात की है, वे मुझसे सभी जानकारी ले चुके हैं।'

सुशांत को एक खुशमिजाज इंसान बताते हुए संदीप ने दावा किया कि 'वो ऐसा व्यक्ति नहीं था, जो खुद के साथ वैसा करता जो उसके साथ हुआ है। वो एक खुशमिजाज शख्स था। वो हमेशा फिल्मों और सपनों के बारे में बात करता रहता था।' संदीप के बयान के बाद इस मामले में बिना FIR के जांच कर रही मुंबई पुलिस पर एकबार फिर सवाल उठ रहे हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- सुशांत की हत्या हुई है

इसी मामले में गुरुवार सुबह भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी हत्या हुई है। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक डॉक्यूमेंट भी शेयर किया, जिसमें 26 बिंदुओं पर बात की गई है। उनका दावा है कि इनमें से मात्र दो आत्महत्या की थ्योरी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा सभी 24 बिंदुओं का इशारा हत्या की थ्योरी की ओर है।

##

वकील विकास सिंह दायर करेंगे कैविएट

सुशांत सुसाइड मामले में कथित अभियुक्त रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इससे इतर सुशांत के पिता की तरफ से उनके वकील विकास सिंह भी कैविएट दाखिल करेंगे। विकास सिंह के मुताबिक, वो याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे ताकि सुशांत के लिए जारी इंसाफ की लड़ाई में असली गुनहगार तक पहुंचा जा सके। इससे पहले रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाते हुए पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है।

रिया के खिलाफ FIR से आया नया मोड़

इससे पहले सुशांत केस में नया मोड़ तब आ गया जब उनके पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके परिजनों समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सिंह ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
सुशांत के पिता की शिकायत पर दर्ज मामले में पटना पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया है। इस मामले की जांच के लिए पटना से 4 पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच चुकी है और मुंबई पुलिस से जानकारियां जुटा रही है।

सुशांत की मौत को डेढ़ महीना गुजरा

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी के फंदे पर झूलते पाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या करार देते हुए बताया था कि वे डिप्रेशन में थे, इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput close friend Sandeep Singh claims, Mumbai Police has not taken my statement yet, said- Sushant was a happy person and could not commit suicide.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hOq11v

सोनू सूद  को उनके जन्मदिन पर सम्मानित करने के लिए इजराइल के फैंस ने किया 'सोनू सूद फिल्म महोत्सव' का आयोजन https://ift.tt/3jWs99h

सोनू सूद आज देश के हीरो के रूप में सामने आए हैं। जिस तरह से उन्होंने कोरोना वायरस के चलते माइग्रेंट्स की मदद की है। उन्हें घर पहुंचाया है उनके लिए बसें चलवाई हैं, उन्हें राशन पानी मुहैया कराया है वह समूचे देश के चहेते बस गए हैं। हाल ही में उन्होंने इजराइल में फंसे इंडियंस को देश वापस लाने में मदद की।

यूं तो सोनू सूद अक्सर फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाते हैं लेकिन रियल लाइफ में वे एक हीरो साबित हुए हैं। सोनू सूद का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर इजरायल में उनके फैंस ने 'सोनू सूद फिल्म महोत्सव' का आयोजन किया है। इस आयोजन के तहत इजरायल का एक प्रतिष्ठित चैनल पूरे दिन सोनू सूद कि हिट फिल्मों को प्रीमियर करेगा।

सोनू सूद ने 6 भाषाओं में 60 से भी ज्यादा फिल्में की है। जब इस आयोजन के बारे में सोनू सूद को पता चला तो अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि "मुझे यह जानकर बेहद खुशी है कि मेरे जन्मदिन को और खास बनाने के लिए इजरायल में मेरे फैंस यह आयोजन कर रहे हैं। मैं बहुत खुशनसीब मानता हूं खुद को कि सिर्फ इंडिया में ही नहीं लेकिन इंडिया के बाहर भी मुझे मेरे फैंस से बहुत प्यार मिला है।"

फिल्मी करियर की बात की जाए तो सोनू सूद ने सिम्बा, हैप्पी न्यू ईयर, दबंग, कुंग फू योगा सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है। अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता जैकी चैन के साथ भी उन्होंने कुंग फू योगा फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fans of Israel organized 'Sonu Sood Film Festival' to honor Sonu Sood on his birthday.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xbs3Rr

New Show Hacker News story: Show HN: HN Mail – Topic-based HN newsletter service

Show HN: HN Mail – Topic-based HN newsletter service
2 by desmonding | 0 comments on Hacker News.


एसआईटी से जांच करवाने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची एक एनजीओ, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या हुई है


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X9dtd4

एसआईटी से जांच करवाने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची एक एनजीओ, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या हुई है https://ift.tt/2BHMC0l

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी से कराने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। यह दिल्ली की एनजीओ 'लेट्स टॉक' की प्रमुख कंचन राय की ओर से भेजी गई है। याचिका में आरुषि तलवार जैसी कई आपराधिक घटनाओं का हवाले दिया गया और सुशांत की कथित आत्महत्या और रिया चक्रवर्ती की भूमिका को सवालों के घेरे में रखा गया है। याचिका में कई अनसुलझे पहलुओं पर स्थिति साफ होने की बात कही गई है।

वकील विकास सिंह दायर करेंगे कैविएट
सुशांत मामले में कथित अभियुक्त रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इससे इतर सुशांत के पिता की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह भी कैविएट दाखिल करेंगे। विकास सिंह के मुताबिक, वो याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे ताकि सुशांत के लिए इंसाफ की कानूनी लड़ाई में असली अभियुक्त तक कानून का हाथ पहुंच सके।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या हुई है
इसी मामले में भाजपा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है। सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। भाजपा सांसद ने ट्वीट में बताया कि आखिर उन्हें क्यों लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है। ट्वीट में उन्होंने एक डॉक्यूमेंट शेयर किया है। इसमें सुशांत के गले पर निशान की लोकेशन है । इसमें कहा गया है कि सुशांत के गले पर मिले निशान आत्महत्या की तरफ इशारा नहीं करते।

स्वामी ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया है उसमें सुशांत से जुड़े कुल 26 बिंदुओं पर बात की गई है। उनका दावा है कि इनमें से मात्र दो आत्महत्या की थ्योरी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा सभी 24 बिंदुओं का इशारा हत्या की थ्योरी की ओर है।

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट ...

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ीं यह खबरें भी पढ़ सकते हैं....

सुशांत सुसाइड केस:मुंबई क्राइम ब्रांच से जानकारी ले रही बिहार पुलिस, बहन के साथ सुशांत के फ्लैट पर भी जाएगी; रिया की गिरफ्तारी हो सकती

सुशांत की मौत में ट्विस्ट:क्या गिरफ्तारी के डर से घर से गायब हुईं रिया चक्रवर्ती; बहन के साथ सुशांत के फ्लैट पर जांच के लिए बिहार पुलिस जाएगी

सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

पटना:सुशांत के भाई ने कहा- गिरफ्तार कर रिया से पूछताछ करे पुलिस, सच आ जाएगा सामने



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X9dtd4

Sources: MLB adds COVID-19 compliance officers

Major League Baseball is mandating the use of surgical masks instead of cloth masks during travel and requiring teams to add a compliance officer to ensure players and staff follow the league's coronavirus protocol, sources told ESPN's Jeff Passan.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jRpOMU
via IFTTT

Sources: MLB adds COVID-19 compliance officers


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jRpOMU

MLB mulling 7-inning doubleheaders, source says

The MLB players' association is surveying members about shortened doubleheaders this year, and a source confirmed to ESPN that Major League Baseball is checking opinions at the owner and general manager levels, with hopes for a decision by Saturday.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/33789L7
via IFTTT

MLB mulling 7-inning doubleheaders, source says


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/33789L7

New Show Hacker News story: Show HN: A useful canvas drawing tool – PenTool

Show HN: A useful canvas drawing tool – PenTool
2 by swen_xiong | 1 comments on Hacker News.


What does ACC, Notre Dame decision mean for college football?

The ACC announced an 11-game schedule that features 10 conference games, one nonconference matchup and Notre Dame, so now what? We're here to answer all your questions about the upcoming ACC fall season and what it means for the rest of college football.

from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2P3RT5s
via IFTTT

What does ACC, Notre Dame decision mean for college football?


via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2P3RT5s

श्रुति हासन ने तुलना करने को दुनिया की बहुत बड़ी बीमारी बताया, नेपोटिज्म पर बोलीं- साउथ इंडस्ट्री में ये सब बिल्कुल नहीं चलता है


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k2RJK2

तीन साल बाद 'हैलो चार्ली' से वापसी कर रहे रणबीर-करीना के कजिन आदर जैन, कोविड से पहले और उसके दौरान शूट की पूरी फिल्म


via Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jMvJD3

श्रुति हासन ने तुलना करने को दुनिया की बहुत बड़ी बीमारी बताया, नेपोटिज्म पर बोलीं- साउथ इंडस्ट्री में ये सब बिल्कुल नहीं चलता है https://ift.tt/335VVCu

तिग्मांशु धूलिया निर्देशित श्रुति हासन की फिल्म 'यारा' का प्रीमियर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होने वाला है। इसके प्रमोशन के दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने माता-पिता से तुलना से लेकर भाई-भतीजावाद तक कई मुद्दों को लेकर दैनिक भास्कर से बात की।

सवाल- 'यारा' चार दोस्तों की कहानी है। फिर इसमें आपको कितना स्पेस मिला है?


श्रुति- 'बहुत ज्यादा मिला है। सामने से दिखता है कि चार लड़कों के बीच की बॉन्डिंग है। मैंने सुकन्या का कैरेक्टर प्ले किया है, जिसकी वजह से काफी चीजें बदलती हैं। तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों के हमेशा फीमेल कैरेक्टर बहुत अलग रहते हैं। उसमें करने के लिए बहुत कुछ रहता है। इसमें मेरा भी बहुत ही अच्छा और इंपॉर्टेंट रोल है। अपने रोल से संतुष्ट हूं।'

सवाल- शूटिंग के दौरान आप एक इकलौती एक्ट्रेस थीं, फिर सेट पर कैसे वक्त कटता था?


श्रुति- 'मुझे कभी कभार ही फीमेल डायरेक्टर मिलते हैं। इसलिए सेट पर ज्यादातर मैं और मेरी हेयर ड्रेसर ही रहते हैं। 'रमैया-वस्तावैया' में कई फीमेल कैरेक्टर थीं, क्योंकि फैमिली ड्रामा था। देखेंगे तो सेट पर बमुश्किल 10 औरतें होती हैं और आदमी 100 होते हैं। यह तो हमेशा से ऐसा होता आया है, इसलिए मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।'

सवाल- एक्टिंग से इतर सिंगिंग-राइटिंग आदि विधा में क्या कर रही है?


श्रुति- 'मैंने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिशियन की थी। लेकिन सही तरीक से मुझे फिल्म पर फोकस करना था। मैंने 8-9 साल तक लाइव शो नहीं किया था। इसलिए एक्टिंग से एक-डेढ़ साल का ब्रेक लेकर लंदन गई और वहां पर यह टीम सेट करके म्यूजिक पर काम करते हुए लाइव शो करना शुरू किया। इससे मुझे कला की संतुष्टि मिली। इस ब्रेक में लगा कि मुझे अलग किस्म की फिल्म करनी थी।'

सवाल- आगे किस पर ज्यादा ध्यान देंगी?


श्रुति- 'मैं बैलेंस बनाकर चलूंगी। अभी मैं 2 तमिल और 2 तेलुगू फिल्म कर रही हूं। दरअसल काफी समय से मैंने म्यूजिक पर ध्यान नहीं दिया था, इसलिए उस पर भी काम कर रही हूं। हिंदी फिल्मों की बात करूं तो मुझे और बेहतरीन कैरेक्टर मिलने चाहिए। कुछ 'यारा' की तरह होना चाहिए।'

सवाल- ब्रेक के दौरान क्या खास पाया?


श्रुति- 'मैं देख रही हूं कि अभी यंग लोग बड़े ठहराव के साथ अपने करियर को अप्रोच कर रहे हैं। अब मेरा पॉइंट ऑफ व्यू यह है कि जितना हम किसी काम के लिए हां कहते हैं, उतना न कहना भी इंपॉर्टेंट है। अच्छे मौके को सही तरीके से इस्तेमाल करना भी हमारा कर्तव्य है। अभी मेरा यही माइंड सेट है।'

सवाल- एक्टिंग लाइन में देखा गया है कि यहां हर रिश्ते के साथ तुलना की जाती है। आप फिल्मी परिवार से आती हैं, क्या कभी यह तुलना चुनौतीपूर्ण रही?


श्रुति- मैं कहना चाहूंगी कि तुलना करना दुनिया की एक बहुत बड़ी बीमारी है। फिर चाहे तुलना किसी भी तरीके से की जाए। मम्मी-पापा के साथ मेरी तुलना की जाएगी, यह तो मुझे शुरू से पता था। मेरी पहली पिक्चर 'लक' के समय मुझे लग रहा था कि मैं बहुत कॉन्फिडेंट हूं, पर अंदर से मेरी हालत बहुत खराब थी।'

'मेरे माता-पिता कम उम्र से एक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने भी गलतियां की होंगी, लेकिन किसी ने कंपेयर करके नहीं दिखाया। उनकी जो लर्निंग थी, वह उनके अंदर से आई। खैर जब कमल हासन से मेरा कंपेयर किया गया तो मेरी हालत बहुत खराब हो गई।'

'फिर मैंने डिसीजन लिया कि तुलना जनरली लाइफ में अच्छी बात नहीं है। इसलिए यह शब्द मुझे अपनी डिक्शनरी से निकालना था। मैंने अपने आपसे प्रॉमिस किया कि मैं कभी भी अपने आप को किसी से कंपेयर नहीं करूंगी। अपना काम मेहनत से करके सिर झुका कर निकल जाऊंगी। बस मेरा यही फंडा रहा।'

सवाल- आप फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। ऐसे में जब भाई-भतीजावाद की बात सुनती हैं, तब कैसा फील करती हैं और आपका रिएक्शन क्या होता है?

श्रुति- 'मैं कभी यह नहीं कहती हूं कि यह मेरे लिए मुश्किल रहा या आसान रहा। यहां नाम की वजह से दरवाजे तो खुलते हैं, लेकिन अंदर जाकर रहना, चहल-पहल करना, बात करना यह हमारे ऊपर निर्भर होता है।'

'मुझे बाहर और अंदर का भी हमेशा एक कन्फ्यूजन रहता है, क्योंकि भले ही मेरा सरनेम हासन हो, मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मुझे अपने आपको समझने में काफी टाइम लगा। काफी लोग मुझे समझते नहीं है, मुझे अभी भी ऐसा लगता है। ऐसे में कभी-कभी बाहरीपन भी महसूस होता है। लेकिन यहां हर किसी को बहुत मेहनत करके नाम बनाना पड़ता है।'

'साउथ में यह उनके भाई हैं या उनके बेटे हैं, यह तो बिल्कुल नहीं चलता है। तमिल सिनेमा में मैं शायद दूसरी या तीसरी लड़की हूं, जो किसी एक्टर की बेटी हूं। फिलहाल मेरे बाद और कई लोग आए। वहां बहुत कम लोग हैं, जो किसी के रिलेटिव हैं। यह जो नेपोटिज्म बोलते हैं, वह तमिल इंडस्ट्री में बहुत कम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shruti Haasan called the comparison a very big disease in the world, spoke on nepotism - all this does not work in South Industry.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k2RJK2

तीन साल बाद 'हैलो चार्ली' से वापसी कर रहे रणबीर-करीना के कजिन आदर जैन, कोविड से पहले और उसके दौरान शूट की पूरी फिल्म https://ift.tt/2XaICNn

‘कैदी बैंड’ के तीन सालों के गैप के बाद आदर जैन ‘हैलो चार्ली’ से वापसी कर रहे हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्‍तर इसके प्रोड्यूसर हैं। आदर ने हाल ही में इसकी शूटिंग पूरी की है। साथ ही दैनिक भास्‍कर को सेट पर बरते गए सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी बताया। आदर रणबीर-करीना की बुआ के बेटे हैं।

इस बारे में आदर ने कहा, 'मौजूदा हालात को देखते हुए शूटिंग शुरू करने की बात को लेकर मेरे मन में भी पहले थोड़ी चिंता थी लेकिन मैं इसका पूरा क्रेडिट अपने प्रोड्यूसर रितेश सर और फरहान सर के साथ-साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट की पूरी प्रोडक्शन टीम को देता हूं, क्योंकि उन्होंने हम सभी की सेफ्टी के लिए पूरी व्यवस्था की थी।'

आगे उन्होंने कहा, 'शूटिंग को बिल्कुल सेफ और कम्फर्टेबल बनाने के लिए उन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ किया और यह गवर्मेंट की गाइडलाइन्स से कहीं बढ़कर है। सचमुच, अपने पसंदीदा काम की दोबारा शुरुआत करते हुए मुझे काफी अच्छा लगा।'

आदर ने बताया, 'हमने कोविड से पहले और कोविड के दौरान इस फिल्म की शूटिंग की है, इसलिए इस फिल्म की यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। किसी ने भी इस तरह के हालात के बारे में कभी सोचा नहीं होगा। मैं जिन लोगों को जानता हूं, उन्होंने अपनी जिंदगी में इस तरह के हालात का कभी सामना नहीं किया है। हालांकि, मैं इस बात में यकीन रखता हूं कि हम सभी को हर परिस्थिति का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।'

आदर के मुताबिक 'जहां तक सेफ्टी से जुड़े उपायों की बात है, तो बेहद जरूरी नहीं होने पर मैं घर से बाहर नहीं निकलता हूं। लॉकडाउन के बाद से ही मैंने अपनी आउटडोर रूटीन को पूरी तरह बदल दिया है, और अब घर पर मेरा रूटीन पूरी तरह डिजिटाइज्ड हो चुका है और इससे मुझे अपनी स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने में काफी मदद मिली है। मुझे लगता है कि, मैंने सामान्य दिनों की तरह इस दौरान भी अपने समय का अच्छी तरह इस्तेमाल किया है।'

उन्होंने कहा, 'यह बेहद खास और प्यारी फिल्म है। मैं उस वक्त का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जब लोग इसे देखेंगे। इस फिल्म को बनाने में हमें काफी मजा आया और मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखकर लोगों को भी उतना ही मजा आएगा।'

'शूटिंग के दौरान, सभी कलाकारों को शॉट के लिए अपना-अपना मास्क उतारना पड़ता था लेकिन मैं उसे अपनी बैक पॉकेट में रखना और शॉट के तुरंत बाद इसे वापस पहनना हमेशा याद रखता था। हमारे आसपास मौजूद क्रू के सभी मेंबर्स पीपीई सूट में थे और हर वक्त सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते थे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranbir-Kareena's cousin Aadar Jain, who is making a comeback from 'Hello Charlie' after three years, shot the entire film before and during Kovid.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jMvJD3

How to watch and stream, plus full analysis

The fifth season of the UFC's talent search show is every Tuesday on ESPN+. from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jSwpJ3 via IFTTT ...