
banner
Monday, August 31, 2020
Lesnar hits free agency: Potential landing spots for the former UFC and WWE champion

रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पांचवें दिन और गौरव आर्य से ईडी दूसरे दिन पूछताछ जारी रखेगी; मीडियाकर्मियों के खिलाफ अभिनेत्री ने दर्ज करवाई शिकायत

Butler pours in career playoff-high 40 as Heat roll
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/34LOVM6
via IFTTT
Name a more iconic duo than Jimmy Butler and the Heat
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3gL5ASc
via IFTTT
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पांचवें दिन और गौरव आर्य से ईडी दूसरे दिन जारी रखेगी पूछताछ; मीडियाकर्मियों के खिलाफ अभिनेत्री ने दर्ज करवाई शिकायत https://ift.tt/3lyEkKh

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज बारहवां दिन है। केस की सबसे अहम किरदार रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर पांचवीं बार पूछताछ होगी। अबतक अभिनेत्री से 34 घंटों की पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को उनसे 8 घंटे पूछताछ हुई। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी सीबीआई की रडार पर हैं। बता दें कि सीबीआई ने उनके पिता इन्द्रजीत और मां संध्या चक्रवर्ती से एक बार भी पूछताछ नहीं की है। दोनों पटना में दर्ज एफआईआर में नामजद हैं।
आज सुशांत के घर काम करने वाले लोगों और रिया-शोविक को आमने-सामने बैठकर पूचाताछ हो सकती है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर एक बार गौरव आर्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव और रिया का ड्रग्स चैट सामने आने के बाद ईडी अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। ईडी ने इस केस में एक नए शख्स कुणाल जानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट में कुणाल का नाम सामने आया था।
सोमवार को हुई सीबीआई की पूछताछ
इससे पहले सोमवार को रिया के साथ उनके साथ भाई शोविक से भी पहुंचे हुई। दोनों भाई बहन से आईपीएस नुपुर शर्मा ने आमने-सामने बैठकर पूछताछ की है। इनके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हुई। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को रिया के ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टिज को लेकर सवाल किये गए, जिसका वो सही से जवाब नहीं दे सकीं।
मीडियाकर्मियों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
रिया ने अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है, 'ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होंने पुलिस से कहा कि वह मीडिया को बताएं कि वह उनके रास्ते में बाधा ने बने और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करें।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z944nd
Without a roaring crowd, Coco Gauff makes early exit at US Open
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3lD473V
via IFTTT
Without a roaring crowd, Coco Gauff makes early exit at US Open

NFL takes over Washington Football Team probe
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2EUDjLD
via IFTTT
Follow live: The Rockets look to close out the Thunder in Game 6 of round 1

कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं

कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं https://ift.tt/3lDjk5l

सुशांत सिंह राजपूत के 12 साल के साथी रहे कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने अभिनेता से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि सुशांत के मैनेजरों के बाद उनकी बहन प्रियंका ही उनके बिजनेस डिसीजंस लेती थीं। इसी वजह से वो रिया की आंखों में खटकती थीं।
इसके साथ ही गणेश ने बताया कि सुशांत अल्कोहल को छूते तक नहीं थे, ऐसे में ड्रग्स की बात तो बिल्कुल गलत है। गणेश के मुताबिक रिया ने जानबूझकर प्रियंका पर मोलेस्टेशन के आरोप लगाए थे, ताकि उन्हें सुशांत और अपने बीच से हटा सके। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।
Q- रिया ने हालिया इंटरव्यूज में सुशांत के परिवार पर जो क्लेम किए हैं उन पर क्या कहेंगे?
गणेश- 'यही कि जो परिवार 34 साल उनके साथ रहा। जब सुशांत कुछ नहीं थे, तब साथ दिया। साल 2007 में मुंबई में जब सुशांत के पास बाइक भी नहीं थी, तब से लेकर साल 2019 तक मैं सुशांत को जानता रहा। संघर्ष के दिनों में वो बसों में ट्रैवल करते थे। जो अंकित आचार्य उनके साथ 24 घंटे साथ रहा, आप इन लोगों का भरोसा करेंगे या रिया का करेंगे, जो सिर्फ एक साल पहले उनकी जिंदगी में आई थी। जो अब आरोपी है।'
Q- तो क्या वाकई बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें साइडलाइन करने में जुटे थे?
गणेश- '‘काय पो छे’ के हिट होते ही यशराज ने अपनी परंपरा के तहत सुशांत के साथ तीन फिल्मों की डील की। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के टाइमफ्रेम पर रिया का आरोप है कि उस वक्त भी सुशांत डिप्रेस्ड थे और दवाइयां ले रहे थे, जो कि सरासर झूठ है। वो तो सुशांत का गोल्डन पीरियड था। बाकी सुशांत बहुत समझदार इंसान था। लोग ऑडिशंस देते हैं, होना या न होना प्रोसेस पर होता है। जैसे अभिषेक बच्चन ने पूरे मेकअप में ‘रॉकस्टार’ के लिए ऑडिशन दिया था। पर वो फिल्म उन्हें नहीं मिली थी। ये इस जॉब का पार्ट एंड पार्सल है। इसको लेकर वे मेंटली प्रिपेयर्ड थे। आप उससे उनकी पूरी कमाई छीन लो। उसको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वो तो मेंटली स्ट्रॉन्ग थे।'
Q- और नशे वाले जो आरोप हैं, उन पर आपका क्या कहना है?
गणेश- 'वो तो निरे बकवास आरोप हैं। वो तो अल्कोहल को हाथ तक नहीं लगाता था, ड्रग्स की तो बात ही मत करें। मैं अगर कभी ड्रिंक्स लेता तो उस मसले पर वो मुझसे झगड़ जाता था। रहा सवाल सुसाइड एंगल का तो साल 2007 में उसने मुझे खुद सुसाइड करने से बचाया था। एक लड़की के चक्कर में मैं सुसाइड करने जा रहा था, पर सुशांत ने मुझे बचाया था। उस लड़की से पैचअप भी कराया। तो सुसाइड वाली थ्योरी तो छोड़ ही दें आप।'
Q- श्रुति मोदी ने स्क्रीनशॉट जारी किए कि डूबी की डिमांड होती थी?
गणेश- 'एक भी स्क्रीनशॉट सुशांत के फोन या उनके नंबर से आया क्या? डूबी, मारिजुआना तो छोडि़ए, कभी अल्कोहल ही मांगने का मैसेज आया कभी। पार्टी भी कौन सी होती थी, पिज्जा मंगवा लिया। कुछ स्नैक्स मंगवा लिए। उसकी पार्टी में मैं जाता था तो वहां अल्कोहल पर तो साफ मनाही रहती थी।'
Q- 13 जून की रात पार्टी हुई थी क्या?
गणेश- 'इस पर सीबीआई जांच कर ही रही है। वैसे मैंने बोला भी है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'
Q- रिया जब कथित तौर पर सभी स्टाफों को हटा रही थी तो सुशांत रोक क्यों नहीं पा रहे थे?
गणेश- 'यकीनन सुशांत भी बिजी रहा होगा। उसने रिया को इमोशनली कमांड दी होगी।'
Q- पिता के साथ सुशांत के कैसे संबंध थे?
गणेश- 'मैंने कितनी बार उनको पिता से बातें करते देखा था। 'राब्ता' फिल्म देखकर तो उनके पिता ने कॉल करके कहा था कि ये सही फिल्म की है तूने मारधाड़, एक्शन-वैक्शन किया है सही। हेल्दी रिलेशन थे उनके।'
Q- तो वो कभी मुंबई आए क्यों नहीं?
गणेश- 'वो पटना खुद जाते थे। अपने फादर के साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में कई बार कहा कि वो आउटसाइडर हैं तो क्या, फादर ही उनके गॉडफादर हैं।'
Q- सुशांत भी तो पटना एक ही बार गए थे मुंबई प्रवास के बाद से?
गणेश- तब उनकी एक बहन दिल्ली में थी, दूसरी गोरेगांव में और तीसरी अमेरिका में थी। वो खुद अपना करियर संवारने में लगे थे।
Q- आपसे वो कब से डिसकनेक्ट हो गए थे?
गणेश- 'छिछोरे के बाद से मेरा फोन नंबर बदल गया था। उनका भी बदल गया था। साथ ही उनका वॉट्स एप अकाउंट भी डिलीट शो करने लगा था। मैं उन महीनों में बिजी था अपने काम को लेकर। फिर 31 दिसंबर को भी कॉल किया था, पर लगा नहीं। फिर इस साल कोरोना का ही प्रकोप रहा। वहां जा नहीं पाया। बाद में अचानक खबर आई।'
Q- फिर यह आरोप भी कि उनका तो तीन-चार साइकाइट्रिस्ट से इलाज चल रहा था?
गणेश- 'मैंने भी साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। जो इंसान अंदर से खुश होता है, वो अगर नशा करे तो नाचने लगता है। ड्रग्स अंदर के बिलीव सिस्टम को खत्म ही नहीं कर सकती। ड्रग्स से वो नफरत करता था। सुसाइड वाला फंडा था ही नहीं उसमें। रिया ने जिस डॉक्टर शेट्टी का नाम लिया, उन्होंने तो एक चैनल पर उसे नकार दिया।'
Q- यानी पिछले साल सितंबर-अक्टूबर तक मेंटल हेल्थ इश्यूज नहीं थे?
गणेश- 'न मानसिक रोग का एंगल है। न ड्रग्स का, न सुसाइड और न फैमिली इश्यू का। बहुत अच्छे रिलेशन थे।'
Q- -प्रियंका पर जो रिया के जो आरोप हैं, उस पर क्या कहेंगे?
गणेश- 'प्रियंका दीदी पर ही रिया ने इसलिए आरोप लगाए, क्योंकि वो सुशांत के अकाउंट हैंडल करती थीं। बिजनेस डिसीजंस फाइनल करती थीं। अकाउंट की नॉमिनी प्रियंका दीदी थीं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gMUZWO
Source: Chargers' James to undergo knee surgery
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2YPpHsi
via IFTTT
Sources: KC reaches extensions with Reid, Veach
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2YO9bIX
via IFTTT
Pelicans' Ingram caps breakout season with MIP
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/34RnT5N
via IFTTT
Sunday, August 30, 2020
श्रुति मोदी के वकील का आरोप: सुशांत की दो बहने लेती थीं ड्रग्स, परिवार को भी थी इसकी जानकारी; नशे के कारण लगातार गिर रहा था सुशांत का करियर

श्रुति मोदी के वकील का आरोप: सुशांत की दो बहने लेती थीं ड्रग्स, परिवार को भी थी इसकी जानकारी; नशे के कारण लगातार गिर रहा था सुशांत का करियर https://ift.tt/34Jx7Bj

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामले में सुशांत और रिया की मैनेजर रही श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने दावा किया है कि सुशांत की बहनें उन पार्टियों में शामिल होती थीं जिनमें ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता था। कुछ दिन पहले ईडी द्वारा रिया चक्रवर्ती के दो फोन की क्लोनिंग की गई और इससे रिकवर चैट में ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ था, जिसके बाद गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य को आज ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
सुशांत के परिवार को उनकी बहनों के ड्रग्स लेने की जानकारी थी
आज तक को दिए इंटरव्यू में सरावगी ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनें 'ड्रग्स पार्टी' का हिस्सा होती थीं। वो इनमें शामिल हुआ करती थीं। उन्होंने कहा कि सुशांत की बहन जो मुंबई में रहती हैं वो शराब का सेवन करती थीं। वो इसकी काफी शौकीन थीं। अशोक का मानना है कि सुशांत के परिवार को इस बारे में जानकारी थी कि वो ड्रग्स ले रहे थे।
व्हाट्स ऐप ग्रुप में मौजूद हर शख्स लेता था ड्रग्स
अशोक सरावगी ने कहा, 'एक व्हाट्सएप पर ग्रुप था जिसमें ड्रग्स लेने पर चर्चा होती थी। उस ग्रुप में सुशांत और रिया के अलावा सोहेल (ड्राइवर और बॉडीगार्ड), दोस्त आयुष शर्मा, आनंदी थीं जो कभी-कभी सुशांत के घर रुककर ड्रग्स लेते थे। उस ग्रुप में मौजूद हर कोई ड्रग्स लेता था। मैनेजर श्रुति को इन लोगों ने लेने को कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया और उन्होंने कहा कि अगर उनसे दोबारा यह पूछा गया तो वह ग्रुप छोड़ देंगी, इसलिए उनसे दोबारा यह नहीं पूछा गया। उस ग्रुप में होने के वजह से सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स के बारे में सब कुछ पता था और वह भी इसका सेवन करते थे।'
खर्चों को लेकर परेशान थे सुशांत
अशोक सरावगी ने आगे कहा, "सुशांत अपने खर्चों को लेकर काफी परेशान थे और वह उनको वह जल्द की कम करना चाहते थे। सुशांत सिंह राजपूत के खर्चों को लेकर रिया चक्रवर्ती ने 11 जनवरी को एक मीटिंग भी बुलाई थी, जिसका सुशांत हिस्सा तो नहीं बन पाए थे। लेकिन मीटिंग की रिकॉर्डिंग की गई थी। जिस बाद में सुशांत ने सुना भी था श्रुति समेत कई लोगों से पूछताछ भी की थी।"
परिवार वाले सुशांत के लिए खुलवाना चाहते थे रेस्टोरेंट
अशोक सरावगी ने आगे बताया, " सुशांत को पता था कि उनके खर्च बहुत ज्यादा हैं और इसलिए वह चिंतित थे। वह अपने रुपयों को लेकर काफी असुरक्षित रहते थे। वहीं सुशांत के परिवार वाले चाहते थे कि वह वापस आ जाए क्योंकि वह उनके लिए एक रेस्टोरेंट खुलवाना चाहते थे, लेकिन सुशांत को यह मंजूर नहीं था।"
ड्रग्स ने डाला सुशांत के करियर पर असर
श्रुति मोदी के वकील ने कहा कि ड्रग्स की वजह से सुशांत के करियर पर भी असर पड़ रहा था। उन्होंने कहा, 'जनवरी में एक कंपनी सुशांत को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती थी। लेकिन उस समय वे टाउन में नहीं थे, इसलिए कंपनी ने कहा था कि वे एक्टर की पुरानी फोटोज से काम चलाएगी, लेकिन पैसे भी पचास प्रतिशत कम देगी। सुशांत को वो डील मंजूर नहीं थी और उन्होंने मुंबई आने का वादा किया था। लेकिन जब सुशांत मुंबई पहुंचे तो उनकी हालत को देख कंपनी ने वो ऑफर ही कैंसिल कर दिया था। सुशांत उस समय ठीक नहीं थे।'
श्रुति ने बहन मीतू को बताया था सुशांत डिप्रेशन में थे
इससे पहले रविवार को श्रुति मोदी और सुशांत की बहन मीतू सिंह के बीच हुई वॉट्सऐप चैट सामने आई थी। जिससे यह खुलासा हुआ है कि सुशांत डिप्रेशन में थे, यह बात उनकी बहन को पता थी। इस चैट में श्रुति ने डॉक्टर का नंबर और सुशांत के लिए प्रिस्क्राइब की गई दवाओं का नाम भी बताया गया है।

इस चैट के स्क्रीन शॉट में मीतू ने खुद श्रुति से बात करते हुए डॉक्टर से मिलने की बात कही थी। यह चैट 26 नवंबर 2019 की है। श्रुति ने इस चैट में वह प्रिस्क्रिप्शन भी शेयर किया है जो डॉक्टर ने 10 दिन के लिए उन्हें दिया था। इस चैट में उनकी बहन मीतू का नाम नीतू दीदी लिखा है।
8 जून से सुशांत के साथ थीं मीतू
रिया के घर छाेड़ने के बाद मीतू ही 8 से 13 जून तक सुशांत के साथ थीं। सीबीआई मीतू से सुशांत के बारे में पूछ सकती है कि इतने दिनों में सुशांत का व्यवहार, बातचीत और मानसिक स्थिति कैसी थी। खबर यह भी है कि मीतू और सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नशे में रिया से दुर्व्यवहार किया था। इसी को लेकर प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ से भी सीबीआई पूछताछ करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34OXwxI
'Man of business' Kawhi stomps on gas vs. Mavs
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/32zw6ZO
via IFTTT
Seahawks put DE Jackson on IR after knockout
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jurj2M
via IFTTT
How Jon Rahm made a mistake and still won the BMW Championship
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3gNcC8V
via IFTTT
How Jon Rahm made a mistake and still won the BMW Championship

लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ, मीतू सिंह को भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया गया; होटल कारोबारी गौरव आर्य ड्रग्स मामले में ईडी के सामने होंगे पेश

राजकुमार राव के जन्मदिन पर उनके डायरेक्टर्स ने सुनाए उनसे जु़ड़े किस्से, 'स्त्री' के निर्देशक बोले- वे अपने अलावा सामने वाले एक्टर के डायलॉग भी याद रखते हैं

लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ, मीतू सिंह को भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया गया; होटल कारोबारी गौरव आर्य ड्रग्स मामले में ईडी के सामने होंगे पेश https://ift.tt/3jwumaK

मुंबई पहुंची सीबीआई की एसआईटी टीम की पूछताछ का आज 11वां दिन है। इतने दिन बीत जाने के बावजूद सीबीआई अभी तक स्पष्ट नहीं कर पाई है कि सुशांत की मौत सुसाइड है या मर्डर? सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास रिया चक्रवर्ती को फिर से सीबीआई टीम ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई कैमरा के सामने रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के कुक नीरज सिंह और सिद्धार्थ पिठानी को बिठा कर पूछताछ कर सकती हैं। आज ही सुशांत की बहन मीतू सिंह को भी सीबीआई टीम ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में बुलाया है। टीम उनके पिता और बहन प्रियंका का बयान भी अगले एक-दो दिन में ले सकती है।
गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य से ईडी आज करेगी पूछताछ
इससे पहले रविवार यानी 10वें दिन सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरी बार पूछताछ की। एजेंसी ने रविवार को करीब नौ घंटे तक 8 से लेकर 14 जून के बीच हुई घटनाओं के बारे में सवाल किए। एजेंसी रिया से 26 घंटे पूछताछ कर चुकी है। इस बीच, गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य भी मुंबई पहुंच गए हैं। यहां आने से पहले आर्य ने गोवा एयरपोर्ट पर कहा कि वह सुशांत से कभी नहीं मिले। हां, 2017 में एक बार उसकी मुलाकात रिया से हुई थी। आर्य को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव की तलाश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने भी कई जगह छापेमारी की थी। माना जा रहा है कि जल्द ही नारकोटिक्स टीम भी उससे पूछताछ करेगी। रिया से ड्रग्स की बातचीत में गौरव का नाम सामने आया था।
ड्रग्स को लेकर पूछे सवाल पर नाराज हुईं रिया
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती से जब ड्रग्स को लेकर सवाल किया गया तो वह सीबीआई जांच अधिकारियों पर नाराज हो गईं। इस सवाल का रिया ने सही से जवाब नहीं दिया है। इसी वजह से आज उनसे फिर से ड्रग्स चैट को लेकर सवाल पूछा जा सकता है। रिया चक्रवर्ती ने कुछ सवालों पर सीबीआई अधिकारी नुपुर प्रसाद से बहस की। पूछताछ के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया भी गया। पैसे खर्च करने के सवाल पर रिया ने कहा कि सुशांत खुद उन्हें शॉपिंग कराते थे। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सैमुअल मिरांडा से सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन क्यों हासिल किया, तो इस पर रिया कोई जवाब नहीं दे पाईं।
रिया चक्रवर्ती से कब और कितनी बार हुई पूछताछ
28 अगस्त | 10 घंटे |
29 अगस्त | 07 घंटे |
30 अगस्त | 09 घंटे |
कुल | 26 घंटे |
कांग्रेस का आरोप- फिल्मकार संदीप के भाजपा से संबंध
रविवार को कांग्रेस ने संदीप सिंह का भाजपा से कनेक्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, सुशांत की मौत मामले में संदीप सिंह का नाम सामने आया है, आखिर संदीप का भाजपा से क्या संबंध है, संदीप को कौन बचा रहा है? सिंघवी ने कहा, "बीते कुछ महीनों में संदीप ने 53 बार महाराष्ट्र भाजपा दफ्तर में फोन किए हैं। संदीप सिंह ने ही लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाई थी। इसके पोस्टर को उस वक्त के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया। इससे पहले, सिंघवी के पार्टी नेता और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुझे संदीप के बारे में ड्रग कनेक्शन की शिकायत मिली है। इनकी शिकायत सीबीआई को भेजेंगे।
सुशांत मामले से भाजपा का कोई संबंध नहीं : दानवे
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीबीआई जांच का विरोध ‘किसी’ को बचाने के लिए कर रहे थे और अब वे लोग इस मामले में भाजपा को घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि इस मामले से भाजपा को कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हम राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे क्योंकि हम सच्चाई सामने लाना चाहते हैं। हालांकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था कि मामले में कुछ गड़बड़ी है। वे किसी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QzUBAy
राजकुमार राव के जन्मदिन पर उनके डायरेक्टर्स ने सुनाए उनसे जु़ड़े किस्से, 'स्त्री' के निर्देशक बोले- वे अपने अलावा सामने वाले एक्टर के डायलॉग भी याद रखते हैं https://ift.tt/3jGlejV

राजकुमार राव आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था। इस मौके पर उनकी फिल्मों 'न्यूटन', 'मेड इन चाइना' और 'स्त्री' के डायरेक्टर्स ने अभिनेता से जुड़े किस्से बताते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
राजकुमार का बचपन जॉइंट फैमिली में गुजरा, जहां सभी को फिल्म देखने का बहुत शौक था। स्कूल के दिनों से ही उनकी खासी रुचि एक्टिंग और डांसिंग में थी। दिल्ली से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग कि ट्रेनिंग ली और फिर फिल्मों में करियर बनाने के मुंबई का रुख किया। वहां उन्होंने आम लोगों कि तरह स्ट्रगल किया और सैकड़ों ऑडिशन देकर उन्होंने अपना मुकाम बनाया है।
राजकुमार राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से की। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया जैसे 'रागिनी MMS 2', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2', आमिर खान की फिल्म 'तलाश' लेकिन उन्हें उनका ब्रेक थ्रू मिला 2013 में आई फिल्म 'काय पो चे' से।
'शाहिद' ने दिलवाया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
हंसल मेहता की फिल्म 'शाहिद' के लिए मिला बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड साथ ही इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद आने वाली फिल्म क्वीन (2014), अलीगढ़ (2016) और ट्रैप्ड (2016) में उनके काम को काफी सराहना मिली। 2017 में आई फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलवाया।
इंडिया से ऑस्कर के लिए गई थी 'न्यूटन'
'न्यूटन' जैसी फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित किया। इसने उन्हें कमर्शियल सक्सेस के साथ कई अवॉर्ड्स भी दिलाए। उन्हें बेस्ट एक्टर एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड से नवाजा गया। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 67वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया। साथ ही ये भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजे जाने वाली फिल्म भी बनी।
फिल्म 'राब्ता' में निभाया 324 साल के बूढ़े का रोल
दिनेश विजन की फिल्म 'राब्ता' में राव ने 324 साल के बूढ़े का रोल निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं राजकुमार राव एक विलेन की भूमिका में नजर आए थे। अपने किरदार के लिए राजकुमार को प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेना पड़ा जिसके लिए उन्हें रोज 5 से 6 घंटे लगते थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
साल 2018 में उनकी फिल्म आई 'स्त्री' जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म राजकुमार राव के करियर में अब तक सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी। पिछले साल 2019 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई थीं। 'मेड इन चाइना', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'जजमेंटल है क्या'।
अमित मसुरकर, डायरेक्टर (न्यूटन)
फिल्म 'न्यूटन' के डायरेक्टर अमित मसुरकर ने राव के बारे में बताते हुए कहा, 'सबसे पहले तो मैं राजकुमार राव को उनकी पहली फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से जानता हूं। उस समय मैं उस फिल्म को मेकिंग शूट करने के लिए आया था और हम लोग छत्तीसगढ़ में एक 2 स्टार होटल में शूट कर रहे थे। जहां पर हमारे कमरे में टीवी नहीं था और राजकुमार को क्रिकेट इतना पसंद था कि उन्होंने उस होटल के नीचे जो इलेक्ट्रॉनिक शॉप थी उसे खुलवाया और रात में बैठकर वहां क्रिकेट मैच देखा करते थे।'
डेडिकेशन के चलते बाल घुंघराले रखवाए
'न्यूटन' की शूटिंग के दौरान न्यूटन के शूट से 3 से 4 महीने पहले उन्होंने एक दिन मुझे कॉल किया और उन्होंने मुझे हाकिम सलीम के सलून में बुलाया। 'न्यूटन' में उनके बाल घुंघराले हों यह आइडिया राजकुमार राव का था। उन्होंने कहा कि उन्होंने साइंटिस्ट आइजक न्यूटन की पिक्चर देखी थी और उसमें उनके बाल उसी तरीके से बिखरे हुए और घुंघराले थे तो उन्होंने भी सोचा कि अगर यह छोटा सा बदलाव अपने बालों में करेंगे तो शायद थोड़ा सा अंश उन्हें मिल जाए और उनकी यह बात और उनका यह डेडिकेशन मुझे बहुत पसंद आया।'
एक्शन सीन करने में निपुण है राजकुमार
'फिल्म के दौरान मुझे पता चला राजकुमार राव मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट है जो कम लोग जानते हैं। इस फिल्म के एक सीन में राजकुमार राव बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हैं और जिस तरीके से उन्होंने किक मारी उससे मैं बहुत इंप्रेस हुआ। जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें अक्सर ऐसी फिल्मों में कास्ट किया जाता है जिसमें उनका किरदार इंटेंस हो और जहां उन्हें कुछ एक्शन सीन करना ही ना पड़ें। लेकिन वे एक्शन सीन बहुत अच्छे से कर सकते हैं। उनकी इस बात से मैं बहुत इंप्रेस हुआ।'
रात को 3 बजे उठकर तैयार होते थे राजकुमार
'उस समय मुझे याद है कि उनका कॉल टाइम सुबह 6:00 बजे हुआ करता था जिसके लिए राजकुमार राव रात को 3:00 बजे उठते थे, एक्सरसाइज करते थे। 2 घंटा उन्हें मेकअप करने में लगता था और उसके बाद 6:00 बजे शार्प सेट पर आ जाते थे। अपने काम को लेकर इतना डेडिकेशन दिखाना उनकी बहुत अच्छी बात है। अपनी फिटनेस को लेकर भी वह हमेशा कंसर्न रहते हैं। मैं यही कहता हूं कि जितने भी लोग फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हैं उन्हें राजकुमार से प्रेरणा लेनी चाहिए।'
मिखिल मुसाले, डायरेक्टर (मेड इन चाइना)
'मेड इन चाइना मेरी पहली हिंदी फिल्म थी लेकिन राजकुमार राव ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। वे सेट पर सबको कंफर्टेबल कर देते हैं। मुझे याद है कि शूटिंग के पहले दिन उन्होंने माइक पर एक गाना गाया था और सभी यूनिट मेंबर को डांस करवाया था ताकि सभी जो अलग-अलग जगह से और बैकग्राउंड से आए हैं एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल हो जाए।'
'साथ ही जब मैं शूटिंग के 15 -20 दिन पहले चाइना गया था रेकी के लिए तब मुझे राजकुमार का फोन आया था और उन्होंने मुझे कहा कि वो अहमदाबाद में हैं। वे दरअसल अहमदाबाद इसीलिए गए थे क्योंकि फिल्म में उनका किरदार गुजराती बिजनेसमैन का है और उस किरदार में उतरने के लिए वे उस जगह पर रह रहे थे। उनकी यह क्वालिटी कि वे अपने रोल को स्टडी करते हैं, प्रीपेयर करते हैं और उस पर मेहनत करते हैं यह बहुत ही इंप्रेसिव है।'
अमर कौशिक, डायरेक्टर (स्त्री)
'राजकुमार राव एक ऐसे इंसान हैं जिनसे आप अपने दिल से की बातें शेयर कर सकते हैं और वह बहुत ही ध्यान से आपकी बातें सुनते हैं। वे बेहद ही सात्विक खाना खाते हैं। वे पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं और सेट पर उनका खाना छोटी-छोटी कटोरी में आता है जैसा कि हम सब बचपन में खाया करते थे। अगर वे कहीं बाहर जा रहे होते हैं तो वो ढाबे में रुक कर खाना भी पसंद करते हैं।'
'सेट पर सबसे ज्यादा छिछोरे या मस्तीखोर अगर कोई थे तो वो थे राजकुमार राव। उनकी सबसे यूनिक क्वालिटी ये है कि वे खुद के डायलॉग तो याद रखते ही थे लेकिन सामने वाले एक्टर के डायलॉग भी उन्हें याद होते थे। तो अगर सामने वाला कभी अपने डायलॉग भूल जाता था तो राजकुमार खुद उसे याद दिलाया करते थे। वे अपने किरदार में इतना डूब जाते हैं कि हम सेट पर उन्हें राजकुमार की जगह विक्की बुलाया करते थे।'
'सेट पर राजकुमार राव को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि उन्होंने बहुत इंटेंस रोल निभाए हैं, वो हमेशा मस्ती के मूड में रहते थे। मुझे लगता है कि उनके अंदर बहुत सारा कमर्शियल मसाला है जो अभी और एक्सप्लोर होना बाकी है। वे इंटेंस किरदार भी बखूबी निभाते हैं।'
'राजकुमार राव को 90 के दशक का लगभग हर गाना याद है। वो पुराने गाने ना सिर्फ सुनना पसंद करते हैं बल्कि उन्हें हर गाने का सिग्नेचर स्टेप भी याद है। वे सेट पर हम सबके सामने इन गानों पर सिग्नेचर स्टेप करके दिखाया करते थे। सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे से लेकर कई अजीबोगरीब गाने भी उन्हें पूरी तरीके से याद है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dc4a5u
Rahm's 66-foot putt in playoff stuns DJ, wins BMW
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/31FSam7
via IFTTT
Luka Doncic and the Mavericks' championship window is approaching
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2QFTD5S
via IFTTT
Follow Live: Donovan Mitchell and the Jazz look to close out Denver in Game 6

Luka Doncic and the Mavericks' championship window is approaching

Saturday, August 29, 2020
Is a title shot next for Aleksandar Rakic? Does Neil Magny get enough respect?
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2GbzmTG
via IFTTT
Is a title shot next for Aleksandar Rakic? Does Neil Magny get enough respect?

मौत से 5 महीने पहले सुशांत ने भविष्य को लेकर जताई थी चिंता, खर्च कम करने की बात की थी, रिया चक्रवर्ती कर रही थीं उनके पैसों को मैनेज

मौत से 5 महीने पहले सुशांत ने भविष्य को लेकर जताई थी चिंता, खर्च कम करने की बात की थी, रिया चक्रवर्ती कर रही थीं उनके पैसों को मैनेज https://ift.tt/2EumTtT

सुशांत सिंह राजपूत की एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जो उनकी मौत से 5 महीने पहले जनवरी की बताई जा रही है। इसमें सुशांत के साथ रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनके कुछ फाइनेंशियल एडवाइजर्स की आवाज सुनाई दे रही है। सुशांत इसमें बॉलीवुड छोड़ने की बात कर रहे हैं और भविष्य की प्लानिंग बना रहे हैं। साथ ही सभी से वे खर्च कम करने के तरीकों पर बात कर रहे हैं। ऑडियो क्लिप सुनने के बाद स्पष्ट होता है कि सुशांत के पैसों पर पूरा कंट्रोल रिया चक्रवर्ती का था।
रिया ने एफडी बनाने पर जोर दिया
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑडियो क्लिप 36 मिनट की है। इसमें रिया सुशांत से कह रही हैं कि उन्हें अपने पैसों की एफडी बनानी चाहिए। बकौल रिया, "मैं ये सब ऐसे चाहती हूं कि उदाहरण के तौर पर मैं वहां नहीं हूं, श्रुति (मोदी) भी नहीं है, मिरांडा (सैमुअल) भी नहीं है। कोई नया व्यक्ति सुशांत के साथ है। उसे सुशांत का कार्ड मिल जाए तो? पहली बात तो यह कि मैं सुशांत को एफडी बनाने की सलाह दूंगी। उसका पूरा पैसा हम एफडी में रखेंगे। 10-15 लाख रुपए से ज्यादा उसके कार्ड में नहीं होंगे। दूसरी बात कि उसे अपने पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा। इसलिए सुशांत का डिपॉजिट सुरक्षित रहेगा। उसके दस्तखत के बगैर कोई एफडी तुड़वा नहीं सकेगा।"
सुशांत मुंबई छोड़ना चाहते थे
ऑडियो में सुशांत मुंबई छोड़ने की बात कर रहे हैं और रिया उन्हें गोवा जाने की सलाह दे रही हैं। वे कह रही हैं, "हम एक-दो महीने के लिए गोवा जाएंगे और फिर फैसला करेंगे। ये (सुशांत) अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। खुद को सुरक्षित करना चाहता है।"
इसके आगे सुशांत कह रहे हैं कि वे रिटायर्मेंट का प्लान करना चाहते हैं और सबसे पूछ रहे हैं कि ये कैसे होगा? इस पर रिया कहती हैं, "सबसे पहले उन पैसों के बारे में सोचना चाहिए, जो उसके पास हैं। उसका रिटर्न कितना मिलेगा?"
मन की शांति की तलाश में थे सुशांत
सुशांत किसी प्राकृतिक और हरियाली वाली जगह जाने की बात कर रहे हैं, जहां उन्हें मन की शाति मिल सके। इस पर रिया उन्हें पावना (महाराष्ट्र) की सलाह देती हैं। वे कहती हैं, " हम एक-दो दिन में पावना जाएंगे और देखेंगे कि उसे कैसा महसूस होता है? उसे एक महीने में मन कि शांति मिलती है या नहीं? मैं ज्यादातर समय उसके साथ रहना चाहती हूं। उसके बाद हम इस घर से बाहर निकलने के बारे में चर्चा करेंगे और इसके मालिक से बात करेंगे।"
सुशांत ने अपनी मानसिक हालत के बारे में बात की
सुशांत कह रहे हैं, "मैं मुश्किल से अपने कमरे से बाहर निकल पाता हूं। ये मेरी बौद्धिक जिज्ञासा है अपने आप का ख्याल रखने के लिए, लेकिन किसी भी तरीके से वित्तीय तौर पर नहीं, क्योंकि मेरा दिमाग इस हालत में नहीं है। मैं किसी दिन कुछ महसूस करता हूं और किसी दिन कुछ और। इसलिए मैं इस समय को बर्बाद नहीं कर सकता।" इस पर रिया कहती हैं, "हम कुछ न कुछ हल निकाल लेंगे। हम सबसे अच्छे लोग हैं।"
सुशांत के ब्रांड्स एंडोर्समेंट पर भी बात हुई
रिया पूछती हैं कि क्या ब्रांड्स के लिए कोई साइनिंग अमाउंट लिया है?" इस पर एक अन्य महिला (संभवतः श्रुति मोदी) की आवाज आती है, जो कहती है, "हां हमने टाइटन और सोनी लेक्स से पैसे लिए हैं। उन्हें लग रहा है कि वो (सुशांत) उनकी शूटिंग नहीं कर सकेंगे।" रिया कहती हैं, "मैंने उसे कहा है कि अभी जितने ऐड हैं, कम से कम उन्हें तो कर ले, लेकिन अंतिम फैसला तो उसे ही करना है।"
खर्चे कम करने की अपील भी कर रहे सुशांत
सुशांत पूछते हैं कि हम इस पैसे को खर्च करने से रोक कैसे सकते हैं? इस पर एक शख्स उन्हें बताता है कि उसके पास उनके खर्चों की एक लिस्ट है, जो वे हर महीने करते हैं। इसलिए खर्चों को कम करना होगा और पैसे बचाने होंगे।
सुशांत सभी से खर्चे कम करने की अपील करते हैं और कहते है, "यहां मैं अपने दिमाग से लड़ रहा हूं। यह मेरे लिए सबसे मुश्किल वक्त है, जो मैंने कभी नहीं देखा।" इस पर एक शख्स की आवाज आती है और वह कहता है कि मुश्किल वक्त के लिए ही प्राइवेट ट्रस्ट बनाए जाते हैं, जहां ट्रस्ट के लोग संबंधित व्यक्ति को ध्यान में रखकर सभी वित्तीय फैसले लेते हैं।"
इस पर रिया दखल देती हैं और पूछती हैं, "मान लीजिए कि हमने 10 रुपए ट्रस्ट में लगाए। हम उसकी एफडी या म्युचुअल फंड बनाना चाहते हैं तो क्या ट्रस्टी ऐसा कर सकते हैं? जवाब में आवाज आती है, "यह फैसला ट्रस्टी ही करेगा कि किसमें बेहतर रिटर्न मिलेगा और जोखिम कम होगा।"
रिया से लगातार पूछताछ कर रही सीबीआई
सीबीआई रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को 10 घंटे और शनिवार को करीब 7 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब हुए। रिपोर्ट की मानें तो रविवार को उन्हें फिर बुलाया गया है। रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, हाउसकीपर नीरज से भी सीबीआई सवाल-जवाब कर चुकी है।
सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34L8YdC
Black NWSL players unify to condemn Utah owner
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3bg4Wen
via IFTTT
Byron wins at Daytona; Johnson misses playoffs
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3b9MKD6
via IFTTT
Giannis: Protesting shooting bigger than game
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/32JmID8
via IFTTT
Interception spurs Lamar in Ravens' scrimmage
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3gGSIN0
via IFTTT
Follow live: Lakers look to close out series in Game 5 against Lillard-less Blazers

Murray: Skin color shouldn't decide life or death
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3lxlbs3
via IFTTT
The Bucks' playoff run now has a larger purpose
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/34QTk0p
via IFTTT
CDL Championship Weekend Day 1: Fond farewells and picks for grand finals
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3bfVtnl
via IFTTT
CDL Championship Weekend Day 1: Fond farewells and picks for grand finals

Carroll implores coaches, white people to listen
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3hGR67j
via IFTTT
Friday, August 28, 2020
A-Rod pulls Mets bid; Cohen reportedly near deal
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/31CJzR8
via IFTTT
Boseman, who starred as Jackie Robinson, dies
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2YI6Krs
via IFTTT
Sports world reacts to death of Chadwick Boseman
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/31CMNnH
via IFTTT
रिया चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ होगी, बहन श्वेता ने जल्द गिरफ्तार करने की मांग की; मनोचिकित्सक ने कहा- जून में दवा नहीं ले रहे थे सुशांत

How to watch and stream, plus full analysis
The fifth season of the UFC's talent search show is every Tuesday on ESPN+. from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jSwpJ3 via IFTTT ...
-
Ben Simmons has advised Team Australia that he won't play in the Tokyo Games so he can focus on developing his skills for the next NBA s...
-
via www.espn.com - TOP https://ift.tt/2otVwYt
-
Come for Venus and Serena Williams, stay for Will Smith. The new trailer for "King Richard" gives a sneak peek at the upcoming fil...