बॉलीवुड सेलेब्स ने नए साल 2021 का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया। कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के चलते ज्यादातर सेलेब्स घर में रहे। हालांकि, उन्होंने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर घर के अंदर ही नए साल की पूर्व संध्या को खास बनाया। अमिताभ बच्चन ने घर में हुए सेलिब्रेशन की एक फनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे टॉप पर हैप्पी न्यू ईयर बैंड वाली एक चमकदार टोपी और अजीबोगरीब चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शांति, प्रेम और सद्भाव 2021।"
ऐश्वर्या राय ने भी सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ फोटो साझा की हैं, जिनमें वे ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं।
##
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नया साल पति आनंद आहूजा के साथ घर में रहकर ही मनाया। उन्होंने एक फोटो साझा की है, जिसमें कपल को लिप किस करते देखा जा सकता। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "2021, मैं अपनी जिंदगी में आपको प्यार के साथ अपनाने को तैयार हूं। यह साल प्यार, परिवार, दोस्तों, काम, यात्रा, आध्यात्म विकास और बहुत कुछ से भरा होने वाला है। मैं केवल अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे वक्त का इंतजार कर रही हूं। हम कड़ी मेहनत करेंगे और जिंदगी पूरी तरह जिएंगे। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।"
##
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों फिलहाल लंदन में हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "नया साल मुबारक हो सबको! 2021 का इंतजार नहीं कर सकते, उम्मीद है कि सबकुछ बेहतर होगा।"
कॉमेडियन, एक्टर और निर्देशक असरानी का आज 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 जनवरी 1941 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में असरानी ने एक्टिंग की एबीसीडी पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से सीखी। उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी है। चलिए जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ फैक्ट्स...
घर से भागकर मुंबई आए थे असरानी
एक इंटरव्यू के दौरान असरानी ने बताया था कि, फिल्मों के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था। वह अक्सर स्कूल से भाग कर सिनेमा देखने जाया करते थे। यह बात उनके घरवालों को पसंद नहीं थी और उन्होंने उनके सिनेमा देखने पर पाबंदियां लगा दी। उनके पिता चाहते थे कि वह बड़े होकर सरकारी नौकरी करें। उम्र बढ़ने के साथ फिल्मों के प्रति उनका लगाव जुनून में बदल गया और एक दिन असरानी घर में बिना किसी को कुछ बताए गुरदासपुर से भाग कर मुंबई आ गए।
ऐसे मिला पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला
मुंबई आने के बाद फिल्म लाइन में काम के लिए उन्होंने महीनों संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां उन्हें किसी ने बताया कि फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करना पड़ेगा। 1960 में पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई। पहली बैच के लिए एक्टिंग कोर्स का विज्ञापन अखबारों में आया, इसे देख असरानी ने आवेदन किया। वे चुन लिए गए। 1964 में उन्होंने एक्टिंग का डिप्लोमा पूरा किया और फिर शुरू हुआ फिल्मों में काम ढूंढने का काम।
जब मुंबई से ले गए थे घरवाले
पुणे से डिप्लोमा कर मुंबई लौटे असरानी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनको पहली बार पहचान मिली फिल्म 'सीमा' के एक गाने से। गुरदासपुर में जब उनके घरवालों ने इस गाने में उन्हें देखा तो वह सीधे मुंबई आए और असरानी को वापस अपने साथ ले गए। गुरदासपुर में कुछ दिन रहने के बाद वह किसी तरह घरवालों को मना कर मुंबई लौट आए।
एफटीआईआई में टीचर से एक्टिंग लाइन तक का सफर
मुंबई में बहुत दिनों तक काम ढूंढने के बाद भी उन्हें कोई रोल नहीं मिला, इसके बाद वह वापस पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट चले आये और एफटीआईआई में टीचर बन गए। इस दौरान वे अनेक फिल्म निर्माताओं के संपर्क में आए। बड़ा ब्रेक उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1969 में आई फिल्म 'सत्यकाम' के दौरान मिला लेकिन वह लाइम लाइट में आये 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से। फिल्म में उन्हें कॉमिक रोल मिला, जिसे दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि असरानी पर कॉमेडियन का ठप्पा भी लगा।
'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला डायलॉग पहचान बना
अमिताभ की कई फिल्मों में उन्होंने हीरो की बराबरी वाले रोल निभाए, जैसे अभिमान (1973) में 'चंदर' और 'चुपके चुपके' (1975) में प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का। 'छोटी सी बात' (1975) में उनके द्वारा निभाया गया नागेश शास्त्री का किरदार भी किसी हीरो से कम नहीं है। 'शोले' (1975) में एक संवाद बोलकर असरानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई। 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला यह डायलॉग अब असरानी की पहचान बन चुका है।
असरानी की चर्चित फिल्में
निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार का असरानी के जीवन में अहम योगदान रहा। इन दो फिल्मकारों की कई फिल्मों में असरानी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए। 'पिया का घर', 'मेरे अपने', 'शोर', 'सीता और गीता', 'परिचय', 'बावर्ची', 'नमक हराम', 'अचानक', 'अनहोनी' जैसी फिल्मों के जरिए असरानी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए। इन फिल्मों में कहने को तो वे चरित्र कलाकार थे, मगर ह्यूमर अधिक होने से दर्शकों ने उन्हें कॉमेडियन समझा। 1972 में आई फिल्म 'कोशिश' और 'चैताली' में असरानी ने निगेटिव किरदार भी निभाया।
Playing in his first regular-season game in 735 days -- which also coincided with his debut as a Houston Rocket -- John Wall scored 22 points while displaying the elite speed and explosiveness that contributed to five straight All-Star appearances.
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3bbizxF
via IFTTT
दीपिका पादुकोण ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी तरह की पोस्ट डिलीट कर दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर (गुरुवार) को यह कदम उठाया। इसके बाद से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी तक दीपिका ने इस बारे में कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।
क्या हैक हुए दीपिका का अकाउंट्स
पिछले दिनों फराह खान और विक्रांत मैसी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के हैक होने की खबरें मीडिया में छाई रहीं। इसलिए कई लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या दीपिका भी इस साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं। या फिर वे नए साल में एंट्री क्लीन स्लेट के साथ लेना चाहती थीं।
रणथंभोर में वेकेशन मना रहीं दीपिका
दीपिका इन दिनों राजस्थान के रणथंभोर में पति रणवीर सिंह के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दोनों ने नए साल का जश्न वहीं मनाया। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी समेत अन्य सेलिब्रिटीज से मुलाकात भी की।
'83' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार मेघना गुलजार की 'छपाक' में दिखीं दीपिका की अगली फिल्म '83' है। कबीर खान के निर्देशन में बनी क्रिकेट बेस्ड इस फिल्म में वे कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में देखा जाएगा, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। नाग अश्विन की प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
2021 का पहला दिन रणबीर कपूर के लिए खास बन गया है। शाहिद कपूर को लेकर सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर के साथ नई फिल्म का ऐलान किया है। 1 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया एक टीजर जारी कर फिल्म के टाइटल की घोषणा की, जो 'एनीमल' होगा। वांगा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इमोशन का एक्सपीरियंस कीजिए।"
क्या फिल्म में होगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी?
वीडियो के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है। वे कह रहे हैं, "पापा अगले जनम में आप मेरा बेटा बनना। फिर देखना मैं कैसे आपको प्यार करता हूं। और सीखना आप, क्योंकि उसके अगले जनम में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब न पापा अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं। आप समझ रहे हो न पापा। बस आप समझ लो तो काफी है।" इस डायलॉग से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में बाप-बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग दिख सकती है।"
फिल्म में अनिल, बॉबी, परिणीति का भी अहम रोल
भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के 'टी-सीरीज', प्रणय रेड्डी वांगा के 'भद्रकाली पिक्चर्स' और मुराद खेतानी के 'सिने1 स्टूडियोज' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका होगी। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, "ओह ब्वॉय! इस सीटी (जो वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रही) के साथ नया साल और बेहतर हो जाएगा। पेश है एनीमल। अपनी जर्नी की शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"
2020 के आखिरी दिन जहां ज्यादातर लोग पार्टी की तैयारी कर रहे थे। वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने घर की सफाई में व्यस्त रहीं। एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जब से मैं घर आई हूं, तब से सिर्फ सफाई, सफाई और सफाई ही कर रही हूं। कहते हैं कि आपके पास जो है, वह आपका भी मालिक है। कई दिनों की लगातार सफाई के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपनी ही संपत्ति की गुलाम हूं। उम्मीद करती हूं कि आज सफाई पूरी हो जाएगी और मैं 2021 में रानी की तरह प्रवेश करूंगी।"
कंगना ने दिखाया अपना जूतियों का जखीरा
कंगना ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे अपने वार्डरोब के पास बैठी हैं और उनके एक ओर जूतियों और सैंडल्स का जखीरा लगा है। उनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "बॉलीवुड वालो बचके रहना, चप्पल बहुत ज्यादा हैं।"
##
कुछ और सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स
##
##
##
##
##
##
मुंबई पहुंचकर किए थे सिद्धिविनायक के दर्शन
कंगना रनोट करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद हाल ही में मुंबई पहुंची हैं। वहां पहुंचते ही वे मुंबा देवी और सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए गई थीं। एक्ट्रेस ने अपनी इस यात्रा की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "अपने प्रिय शहर मुंबई के लिए खड़े होने के लिए मुझे जितनी शत्रुता का सामना करना पड़ा है, उसने मुझे चकित कर दिया है। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं, जय हिंद जय महाराष्ट्र।"
##
इससे पहले सितंबर में मुंबई गई थीं कंगना
इससे पहले शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से विवाद के बीच कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की लड़ाई में शामिल कंगना ने सितंबर में एक स्टेटमेंट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, जिसका बहुत विरोध हुआ था और उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी गई थी। उनके ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़फोड़ की गई थी। विवाद के बीच केंद्र सरकार ने उन्हें Y-plus सुरक्षा दी थी। शिवसेना को चुनौती देकर कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं और 14 सितंबर को वहां से मनाली लौट गई थीं।
खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले कमाल आर खान (केआरके) 45 साल के गए हैं।उनका जन्म 1 जनवरी, 1975 को हुआ था। अक्सर वह किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केआरके की पूरी लाइफ ही बेहद दिलचस्प है। जानिए कमाल की लाइफ से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें।
केआरके के मुताबिक, एक्टर बनने के लिए वह घर से भागकर मुंबई आ गए थे। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर 2005 में आई फिल्म 'सितम' से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई लो-बजट हिंदी और भोजपुरी फ़िल्में प्रोड्यूस कीं।
21 हजार स्क्वायर फीट के घर में रहते हैं केआरके
कमाल का दावा है कि उनके यहां दूध हॉलैंड से और चाय पत्ती लंदन से आती है। केआरके का दावा है कि वह 21 हजार स्क्वेयर फीट के घर में रहते हैं जो कि दुबई में है।
उनके घर का अगला हिस्सा शीशे का है। जिस पर बड़े आकार में आर (R) लिखा हुआ है। आर, केआरके का इनिशियल है। जो रेड कलर में है और दोनों 'के' ग्रे कलर में हैं।
केआरके के पास दुबई में एक बंगला है, जिसका नाम 'जन्नत' है। उनके घर, लिविंग रूम, कॉरिडोर और जिम में हर दीवार पर बड़े-बड़े साइज के फोटोग्राफ लगे हैं।
फिलहाल वह मुंबई में गारमेंट का बिजनेस करते हैं और उनका टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए है। केआरके अपने भाई के साथ बिजनेस में हैं और उनका सामान खाड़ी देशों (गल्फ कंट्रीज) और यूके में एक्सपोर्ट होता है।
वर्सोवा में है ऑफिस
केआरके के मुताबिक, उनका ऑफिस वर्सोवा में है। केआरके जब भी किसी शख्स को ट्विटर पर नापसंद करते हैं, तो उसे '2RSPpl' यानि 'दो कौड़ी के लोग' कहते हैं।
2008 में किया था डेब्यू
बतौर एक्टर, केआरके ने बतौर एक्टर फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म महाराष्ट्र में बैन कर दी गई थी। इसके बाद 2014 में आई 'एक विलेन' में भी वह एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा जा चुका है। यहां वह फैशन डिज़ाइनर रोहित पर बोतल फेंककर मारने के कारण चर्चा में आए थे।
केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह बॉलीवुड सितारों को भला-बुरा कहने के कारण विवाद में आते रहते हैं। इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्मों के रिव्यू भी देते हैं।
The Packers have lost one of the most important members of their high-powered offense, All-Pro left tackle David Bakhtiari, to what is believed to be a season-ending knee injury suffered in practice on Thursday, a source told ESPN.
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/2KHt5Sp
via IFTTT
Son of a Saint, a charity that Alvin Kamara supports, said it has received $21,000 so far from some 400 donors who contributed fantasy football earnings made possible by the Saints star's record-tying Week 16 performance.
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3o3X5q1
via IFTTT
Pacers forward T.J. Warren, who is averaging 15.5 points in four games this season, will miss extended time, sources told ESPN, after he has surgery to repair a stress fracture in his left foot.
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3pCgzCm
via IFTTT
सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे और यामी गौतम जैसे कई कलाकार टेलीविजन से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड में पहचान बना चुके हैं। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड में असफल होने के बाद अब टेलीविजन शोज के जरिए अपने डूबते करियर को बचा रहे हैं। आइए देखते हैं कौन हैं ये कलाकार-
आमना शरीफ
38 साल की आमना शरीफ ने कहीं तो होगा, कसौटी जिंदगी की जैसे शोज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकीं आमना शरीफ ने साल 2009 में फिल्म आलू चाट से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली फिल्म में लीड रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस आओ विश करें और एक विलेज जैसी फिल्मों मे साइड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2020 में दोबारा टेलीविजन पर वापसी की। आमना पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी के में कोमलिका के किरदार में आई जिन्हें काफी पसंद किया गया था।
अनीता हंसनंदानी
फिल्म ताल से साल 1999 में बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली अनीता को टेलीविजन शो हरे कांच की चूडियां से घर घर पहचान मिली थी। एक्ट्रेस कुछ शोज में नजर आने के बाद कुछ तो है, कृष्णा कॉटेज और कोई आप सा जैसी फिल्मों में नजर आईं हैं। गिनी चुनी फिल्मों के बाद अनीता बॉलीवुड की एक साइड एक्ट्रेस बनकर रह गईं। बाद में एक्ट्रेस ने काव्यांजलि शो से दोबारा टेलीविजन इंडस्ट्री में वापसी की थी जिसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली। फिलहाल एक्ट्रेस नागिन 5 शो का हिस्सा हैं।
करण सिंह ग्रोवर
पिछले 15 सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री की जाना माना हिस्सा रहे करण सिंह ग्रोवर ने साल 2015 में फिल्म अलोन से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद एक्टर ने अपनी को-स्टार बिपाशा बासु से शादी की थी। इसी साल उनकी हेट स्टोरी 3 फिल्म भी रिलीज हुई जिसमें एक्टर का इंटेंस लुक नजर आया। दो फिल्मों के बाद करण सिंह ग्रोवर ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी के में मिस्टर बजाज का रोल निभाया था। इस रोल में करण को काफी पसंद किया गया। हालांकि वेब फिल्म डेंजरस और अन्य प्रोजेक्ट के लिए करण ने ये शो बीच में ही छोड़ दिया था।
आसिफ शेख
साल 1988 में रामा ओ रामा फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू करने वाले आसिफ शेख करण अर्जुन, छोटे सरकार, और प्यार हो गया, हसीना मान जाएगी, प्यार किया तो डरना क्या जैसी कई फिल्मों में नजर आए हैं। फिल्मों के साथ ही आसिफ कई टीवी शोज का हिस्सा भी रहे हैं। लंबे करियर के बाद एक्टर 2015 में शुरू हुए कॉमेडी ड्रामा शो भाबीजी घर पर हैं का हिस्सा बने जिससे उन्हें घर-घर पसंद किया जाने लगा। शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर आसिफ शेख पिछले पांच सालों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
हिमानी शिवपुरी
परदेस, हम साथ-साथ हैं जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकीं हिमानी शिवपुरी इन दिनों टेलीविजन शो हप्पू की उलटन पलटन में नजर आ रही हैं। शो में एक्ट्रेस हप्पू सिंह की मां कटोरी देवी के किरदार में हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला
बालिका वधू फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म के बाद एक्टर के हाथ कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं लगी जिसके बाद उन्होंने दोबारा दिल से दिल तक शो से टेलीविजन इंडस्ट्री में वापसी की। इसके बाद सिद्धार्थ पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता भी रहे हैं। जल्द ही एक्टर ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 वेब सीरीज में नजर आएंगे।
करणवीर शर्मा
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म जिद से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले करणवीर शर्मा जल्द ही टीवी शो शौर्या और अनोखी की कहानी में नजर आने वाले हैं। इससे पहले एक्टर सब टीवी के शो मंगलम दंगलम का हिस्सा थे।
78 साल के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी 9 साल की पोती आराध्या के साथ स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, "कल सुबह..और जश्न की शुरुआत। लेकिन किसलिए? यह सिर्फ एक अन्य दिन है, एक अन्य साल है...बड़ी बात है! बेहतर है परिवार के साथ म्यूजिक बनाना।"
फोटो में अमिताभ और आराध्या सिंगिंग काउच पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, ऐश्वर्या आराध्या से बात कर रही हैं और उन्हें प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रही हैं। अभिषेक आराध्या और ऐश्वर्या के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं।
बिग बी ने सेल्फी भी शेयर की
अमिताभ ने आराध्या के साथ वाली एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "जब पोती और दादा स्टूडियो में माइक के सामने आएं और म्यूजिक बनाएं।" फोटो में दोनों को कैमरे के सामने देखकर मुस्कराते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
##
कोरोना ट्यून पर माफी मांग चर्चा में रहे थे बिग बी
हाल ही में बिग बी तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने एक फैन से कोरोना कॉलर ट्यून पर माफी मांगी थी। दरअसल, फैन ने उनसे कोरोना ट्यून बंद कराने की अपील की थी। जवाब में बिग बी ने लिखा था, "मैं देश, प्रांत और समाज के लिए जो भी करता हूं, वो निशुल्क करता हूं। आपको कष्ट हो रहा हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन ये विषय मेरे हाथों में नहीं है।" (पढ़ें पूरी खबर)
Florida coach Dan Mullen said the Gators' depleted roster would have allowed them to skip Wednesday night's Cotton Bowl but that the players wanted to play.
from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3aX3Iq8
via IFTTT
आजाद ख्यालों वाली बॉलीवुड इंडस्ट्री में रिश्ते जुड़ना और टूटना अब आम सी बात हो चुकी है। जहां एक तरफ अपने नाकामयाब प्यार और शादी के बाद कुछ लोग अपने नए जीवनसाथियों के साथ आगे बढ़ चुके हैं वहीं कुछ ऐसे फिल्मी सितारे भी हैं जो अकेले जिंदगी बिता रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्स
करिश्मा कपूर
90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक करिश्मा कपूर ने अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद उद्योगपति संजय कपूर से 2003 में शादी की थी। दोनों के इस शादी से दो बच्चे हैं। शादी के बाद करिश्मा कपूर ने पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। शादी के कुछ सालों बाद करिश्मा और संजय के रिश्ते में दरार आने लगी और दोनों अलग रहने लगे। बाद में 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के समय करिश्मा को पति से करोड़ों रुपए और बच्चों की कस्टडी मिली। इसके बाद से ही करिश्मा सिंगल मदर बनकर अकेले जिंदगी बिता रही हैं।
अमृता सिंह
सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह ने तलाक के 16 साल बाद भी दोबारा अपना घर नहीं बसाया। एक्ट्रेस ने 1992 में सैफ अली से शादी की थी जिसके बाद दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया था। दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं। सारा अली खान बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं वहीं अमृता भी फिल्मों में साइड रोल करती नजर आती हैं। जिस समय उन्होंने सैफ से शादी की उस समय एक्ट्रेस एक पॉपुलर एक्ट्रेस थीं मगर शादी के बाद उन्हें एक्टिंग करियर छोड़ना पड़ा था।
चित्रांगदा सिंह
देसी ब्वॉयज एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने साल 2001 में प्रोफेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से शादी की थी। शादी के 14 साल बाद दोनों अलग रहने लगे और 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा भी है जिसकी कस्टडी चित्रांगदा के पास है।
रीना दत्ता
आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता तलाक के बाद से ही अकेले जिंदगी बिता रही हैं। रीना कयामत से कयामत तक फिल्म का छोटा मगर अहम हिस्सा रह चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं। तलाक के बाद बेटे जुनैद और बेटी ईरा की कस्टडी रीना को मिली थी। कई सालों तक रीना बच्चों के साथ रही थीं जिसके बाद उनकी बेटी ईरा इसी साल अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ आमिर खान, किरण राव के साथ अपना घर बसा चुके हैं।
महिमा चौधरी
परदेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने साल 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी जिससे उन्हें 8 साल की बेटी एरियाना है। कुछ साल अच्छी चली शादी के बाद ही ख्यालात अलग होने के चलते दोनों अलग रहने लगे और बाद में दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया। महिमा अब अपनी बेटी के साथ ही जिंदगी बिता रही हैं। तलाक के बाद महिमा ने एक्टिंग कमबैक करने की भी कोशिश की लेकिन वो फेल हो गईं।
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार और जमानत पर रिहा हुई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अब नया घर खोज रही हैं। परिवार के साथ घर की तलाश में मुंबई के खार इलाके में गई एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स केस में नाम आने के बाद एक्ट्रेस और उनके परिवार को सोसाइटी की ओर से घर खाली करने को कहा गया है। जो वीडियो सामने आया है उसमें रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती घर ढूंढते नजर आ रहे हैं।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स का इस्तेमाल और खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ड्रग्स मामले में 8 सितंबर को गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को 30 दिन बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।
मीडिया की भीड़ से नाराज थे सोसाइटी के लोग
इससे पहले उनके सांताक्रूज स्थित फ्लैट के बाहर हर दिन मीडियाकर्मियों का जमावड़ा देखने को मिलता था। उस दौरान भी सोसाइटी के कुछ लोगों ने रिया और उनके परिवार पर नाराजगी व्यक्त की थी। माना जा रहा है कि जेल से लौटने के बाद अब चक्रवर्ती परिवार पर घर छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।
मीडिया से बचने के लिए भी नए घर की तलाश
अगस्त में रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बिल्डिंग के नीचे पैपराजी का तांता लगा हुआ था। इसके बाद मुंबई पुलिस से रिया ने प्रोटेक्शन की मांग भी की थी। रिया के जेल से लौटने के बाद भी पैपाराजीस अकसर उनका पीछा करते नजर आते हैं। इससे परेशान परिवार रहने के लिए नई जगह तलाश रहा है।
सुशांत की मौत के 6 महीने बाद भी गुत्थी अनसुलझी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 6 महीने से अधिक वक्त हो चुका लेकिन सीबीआई, ईडी और एनसीबी (NCB) अभी भी इस केस की जांच कर रही है। सीबीआई ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह हत्या है या आत्महत्या। हालांकि, सूत्रों की माने तो सीबीआई को इसमें हत्या के कोई भी सुराग नहीं मिले हैं।
‘राजनीति’ सहित कई फिल्मों में काम कर चुकीं श्रुति सेठ पिछले दिनों किसी गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुईं। उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि आखिर उन्हें कौन सी बीमारी है।
श्रुति की हालत ठीक है लेकिन उन्होंने गंभीर बीमारी से जूझने के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया और जिंदगी को हल्के में ना लेने की बात कही। श्रुति से पहले भी कई सेलेब्स के गंभीर बीमारी से जूझने की खबरें आ चुकी हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...
मुमताज को हुआ कैंसर
गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रहीं मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है। साल 2000 में उन्हें इस बीमारी का पता चला था। उन्होंने इसका इलाज करवाया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं कैंसर से डरने वाली नहीं हूं। मरते दम तक इस बीमारी से लडूंगी।"
मुमताज के अलावा सोनाली बेंद्रे, लीजा रे, मनीषा कोइराला जैसी अभिनेत्रियां भी कैंसर से जूझ चुकी हैं और वह ठीक भी हो चुकी हैं।
सलमान खान को ट्राईजेमिनल न्यूरॉल्जिया बीमारी
सलमान खान ट्राईजेमिनल न्यूरॉल्जिया नामक बीमारी से जूझ चुके हैं, जिसका उन्होंने लंबा ट्रीटमेंट लिया। वे अब भी अक्सर इसके ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जाते हैं। ये एक न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर होता है, जिसमें इंसान के चेहरे के कई हिस्सों (सिर, जबड़ा आदि) में बहुत दर्द होता है। सलमान पिछले 9-10 सालों से इस बीमारी से पीड़ित हैं।
अमिताभ को कई बीमारियां
77 साल के अमिताभ बच्चन 37 सालों से लीवर की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। 37 साले पहले फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे में उनका लीवर बुरी तरह से डैमेज हुआ था। इसका असर आज भी है और उन्हें अक्सर ही पेट में दर्द की शिकायत रहती है। उन्हें हेपेटाइटिस-बी हुआ था, जिसके चलते उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो गया। इसके अलावा उन्हें अस्थमा, लिवर सिरोसिस, टीबी, डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन जैसी बीमारियां भी रही हैं।
सोनम को डायबिटीज
सोनम कपूर को लेकर कम ही लोग जानते हैं कि वो डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित रह चुकी हैं। दरअसल सोनम कम उम्र से ही डायबिटिक रही हैं। सोनम ने रोजाना इंसुलिन के डोज के अलावा खास डाइट अपनाने के बाद ही इस बीमारी पर काबू पाया है। इस बीमारी के कारण कभी उनका वजन 85 किलो से भी ज्यादा हुआ करता था। हालांकि, अब सोनम इस बीमारी से छुटकारा पा चुकी हैं और बढ़े हुए वजन से भी उन्हें निजात मिल चुकी है।
दिलीप कुमार को फेफड़ों में संक्रमण
98 साल के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार की हालत अब ठीक है। लेकिन लंबे वक्त से वो किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके अलावा उन्हें फेफड़ों में भी संक्रमण रहता है। इस वजह से उन्हें आए दिन अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है।
धर्मेंद्र एल्कोहलिक हैं
धर्मेंद्र भी करीब 15 सालों तक डिप्रेशन में रहे थे। इसी दौरान उन्हें शराब की लत लगी थी। धर्मेंद्र एल्कोहलिक हैं, ये सभी जानते हैं। हालांकि, वो कभी-कभी स्मोकिंग भी करते थे, जिसे अब छोड़ चुके हैं।
मिथुन को बैकपैन
मिथुन चक्रवर्ती को क्रॉनिक बैक पेन की समस्या है। पिछले साल समस्या बढ़ने पर उन्हें अमेरिका ले जाया गया था। जहां उनकी एक सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद उन्हें थोड़ी राहत है लेकिन समस्या जड़ से खत्म नहीं हुई है। क्रॉनिक बैक पेन में गर्दन से लेकर टेलबोन तक दर्द रहता है।