banner

Monday, December 2, 2019

याहू इंडिया ने आमिर की फिल्म 'दंगल' को बताया दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म, दूसरी 'बजरंगी भाईजान' https://ift.tt/2YcpG0g

बॉलीवुड डेस्क. याहू इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 2016 में आई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' मौजूदा दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म की लिस्ट में टॉप पर है। दंगल ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब2100 करोड़ का कारोबार किया था। इस लिस्ट में दूसरा नाम सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का है। इसके अलावा आमिर की ही एक और फिल्म 'पीके' भी इस लिस्ट में शामिल है।

ये हैं टॉप 10 इंडियन फिल्में : याहू इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री द्वारा बनाई गई ये फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आईं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी बम्पर कमाई की। दंगल, बजरंगी भाईजान और पीके के अलावा सुल्तान, टाइगर जिंदा है, धूम 3, संजू, वॉर, चेन्नई एक्सप्रेस और दबंग का नाम भी शामिल है।

ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा 2019 में सबसे अधिक खोजे जाने वाले मेल सेलिब्रिटी के रूप में सलमान खान एक बार फिर से टॉप पर रहे। सलमान के अलावा अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने शीर्ष तीन में जगह बनाई। याहू इंडिया की ईयर इन रिव्यू 2019 लिस्ट में सबसे अधिक खोजे जाने वाले फीमेल सेलिब्रिटी के रूप में सनी लिओनी रहीं। जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ दिया।

इस तरह किया विश्लेषण : ऋतिक रोशन को मेल स्टाइल आइकन और महज दो फिल्म पुरानी न्यू कमर सारा अली खान को फीमेल स्टाइल आइकन 2019 के रूप में शामिल किया गया है। याहू इंडिया ने कहा कि ईयर इन रिव्यू के परिणाम यूजर्स की रुचि पैटर्न के विश्लेषण पर आधारित हैं, जो उन्होंने खोजे, पढ़े और दूसरों को रिकमंड करते हुए शेयर किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yahoo India year in review 2019 report; Aamir's film 'Dangal' the blockbuster film of the decade, second 'Bajrangi Bhaijaan'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RaJ3Fn

No comments:

Post a Comment

How to watch and stream, plus full analysis

The fifth season of the UFC's talent search show is every Tuesday on ESPN+. from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jSwpJ3 via IFTTT ...