banner

Saturday, May 30, 2020

46 साल की ट्विंकल ने पहली बार चखा मां डिम्पल के हाथ का खाना, बोलीं- अब मुझे इसका मतलब समझ आया https://ift.tt/3dh2NPR

ट्विंकल खन्ना की मानें तो उन्हें अपनी मां डिम्पल कपाड़िया के हाथ खाना खाने में 46 साल का वक्त लग गया। 46 वर्षीय एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर डिम्पल के हाथ के बने फ्राइड राइस की फोटो साझा की है और इसे लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।


ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा है, "मेरी मां को मुझे पहला मील फ्राइड राइस बनाने में 46 साल, एक महामारी और एक एक्सटेंड हुआ लॉकडाउन लग गया। अब मैं भी यह समझ गई हूं कि जब लोग 'मां के हाथ का खाना' कहते हैं तो इसका मतलब क्या होता है?"
सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन
ट्विंकल की पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं। इनमें मिलिंद सोमण की पत्नी अंकिता कंवर भी शामिल हैं। उन्होंने लिखा है, "किसी भी बात के लिए कभी कोई देरी नहीं होती।" वहीं, एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है, "यह बहुत लंबा अहसास है।"
एक यूजर का कमेंट है, "बहुत यम्मी दिख रहा है। यह जीवनभर याद रखने वाला दिन है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हाहाहा...खैर उम्मीद है कि वे आपके लिए और डिश बनाएंगी। एन्जॉय कीजिए। मुझे अपनी मां के हाथ के खाने की याद आ रही है।"
बेटे आरव ने बनाया था चॉकलेट केक
पिछले दिनों ट्विंकल ने बेटे आरव का कौशल सोशल मीडिया पर दिखाया था। आरव के बनाए केक की फोटो साझा करते हुए ट्विंकल ने लिखा था, " जब मेरे ओवन (गर्भ) में बन (बेटा) था, तब मुझे नहीं पता था कि मैं भविष्य के शेफ को जन्म दे रही हूं। मैंने इसे 17 साल पहले बनाया और बाद में अब इसने चैरी कम्पोट के साथ चॉकलेट ब्राउनी केक बनाया। प्राउड मॉम मूमेंट।"
ट्विंकल के पति और सुपरस्टार अक्षय कुमार एक्टिंग वर्ल्ड में आने से पहले प्रोफेशनल शेफ थे। वे अब भी अक्सर घरवालों के लिए कुकिंग करते रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Twinkle Khanna got her first-ever taste of maa ke haath ka khana after 46 years


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TVWIRk

No comments:

Post a Comment

How to watch and stream, plus full analysis

The fifth season of the UFC's talent search show is every Tuesday on ESPN+. from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jSwpJ3 via IFTTT ...