banner

Tuesday, June 2, 2020

वाजिद के निधन से दुखी है खान परिवार, अतुल अग्निहोत्री ने कहा-'सलमान खान के लिए उनका प्यार बेपनाह था' https://ift.tt/2U1XrQT

म्यूजिक कंपोजर साजिद-वाजिद की जोड़ी टूट गई। 42 साल के वाजिद का 1 जून को बीमारी की वजह से निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड गमगीन है। साजिद-वाजिद का सलमान खान के परिवार से करीबी रिश्ता था।

वाजिद के निधन से दुखी सलमान की बहन अलविरा के पति अतुल अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में उन्हें याद किया है। साथ ही खान खानदान से उनकी बॉन्डिंग को लेकर भी बात की है।

अतुल ने कहा, 'जब मैं 2008 में फिल्म हैलोबना रहा था तो हमें भाई (सलमान) के लिए एक स्पेशल ट्रैक की दरकार थी जो इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस कर रहे थे। हमने जैसे ही साजिद-वाजिद को अप्रोच किया, उन्होंने झट से हैलो-हैलो गाना बना दिया।'

'कोई इस बात को सोच भी नहीं सकता कि इस समय साजिद पर क्या बीत रही होगी। साजिद अगर किसी धुन के बीच में अटकते थे तो वाजिद उनकी मदद करते थे और वाजिद अगर किसी धुन में अटकते थे तो साजिद उनकी मदद करते थे। दोनों की जोड़ी कमाल थी।'

अतुल ने आगे कहा, 'खान परिवार का साजिद-वाजिद से गहरा नाता रहा। परिवार और खासकर सलमान भाई के लिए उनका प्यार बेपनाहथा।'

'उन्होंने सलमान के कई हिट गाने बनाए। मेरे लिए वह दोस्त पहले, कलीग बाद में थे। जब भी हमें जल्दी कोई गाना चाहिए होता था तो हम केवल उनके बारे में ही सोचते थे। वाजिद बिना क्वालिटी में कंप्रोमाइज किए कम समय में ज्यादा काम कर देते थे।'

सलमान ने किया याद: वाजिद के निधन से दुखी सलमान ने सोमवार को अपनी ट्वीट में कहा, 'वाजिद के लिए हमेशा प्यार और सम्मान। वाजिद तुम्हारे टैलेंट और शख्सियत के लिए तुम्हें हमेशा याद करूंगा। ढेर सारा प्यार। तुम्हारी खूबसूरत आत्मा को शांति मिले।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Atul Agnihotri talks about late musician Wajid Khan’s bond with his brother-in-law Salman Khan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eKSVOr

No comments:

Post a Comment

How to watch and stream, plus full analysis

The fifth season of the UFC's talent search show is every Tuesday on ESPN+. from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jSwpJ3 via IFTTT ...