banner

Saturday, November 28, 2020

कंगना की बहन रंगोली ने स्वरा-तापसी को बताया बी-ग्रेड एक्ट्रेस, बोलीं- वे बुरे समय में हम पर हंस रही थीं https://ift.tt/3qag7MQ

कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू पर जमकर निशाना साधा है। रंगोली ने दोनों को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया है। उन्होंने यह रिएक्शन बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले के बाद दिया है, जिसमें कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया गया है। रंगोली की मानें तो जब बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़ा था, तब स्वरा और तापसी उन पर हंस रही थीं।

'बी-ग्रेड एक्ट्रेस को देखकर बहुत दुख हुआ'

रंगोली ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "एक चीज, जो मैं नजरअंदाज नहीं कर सकती और कहना चाहती हूं। वह यह कि जब हम फैमिली के रूप में सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब स्वरा और तापसी जैसी बी-ग्रेड एक्ट्रेस को देखकर बहुत दुख हुआ था, जो कंगना के ऑफिस को ध्वस्त किए जाने पर उनका मजाक उड़ा रही थीं। उन्होंने इसे कानूनन कार्रवाई बताया था।

कंगना ने नहीं करने दी कानूनी कार्रवाई

रंगोली ने आगे लिखा है, "मैं उन्हें (स्वरा और तापसी) कोर्ट में घसीट सकती थी। लेकिन कंगना उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं चाहती थी। प्लीज इन कुंठित, ईर्ष्यालू और बी-ग्रेड एक्ट्रेस को देखिए। ये कंगना के बारे में जो भी कह रही हैं, उस पर विश्वास न करें।"

'इन बेशर्मों के बारे में जानकारी देती रहूंगी'

रंगोली ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "एक महत्वपूर्ण सूचना। कुछ लोगों ने हमारी पाली हिल स्थित प्रॉपर्टी के अवैध विध्वंस के दौरान गलत जानकारी फैलाने की कोशिश की थी। प्लीज ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहें। मैं आपको इन बेशर्मों के बारे में जानकारी देती रहूंगी।"

कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा था

शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट कंगना रनोट के बंगले पर की गई BMC की कार्रवाई को गलत ठहराया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह कार्रवाई याचिकाकर्ता को कानूनी मदद लेने से रोकने की कोशिश थी। हम किसी भी नागरिक के खिलाफ ‘मसल पावर’ का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दे सकते। (पढ़ें पूरी खबर)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut sister Rangoli slams Taapsee Pannu and Swara Bhasker, calls them frustrated, jealous and B-grade women


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39tpnpv

No comments:

Post a Comment

How to watch and stream, plus full analysis

The fifth season of the UFC's talent search show is every Tuesday on ESPN+. from www.espn.com - TOP https://ift.tt/3jSwpJ3 via IFTTT ...